मसूरी: एमडीडीएस यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बुधवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने माल रोड के दून व्यू साइट पर हो रहे अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया.
बुधवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में मसूरी अंबेडकर चौक के पास ग्रोवर रजनी निवास में अनाधिकृत रूप से हो रहे निर्माण को ध्वस्त किया गया. वहीं सड़क के ऊपर भी दून व्यू पॉइंट पर किए गए निर्माण को हटाने का भी नोटिस दिया गया.
पढ़ें- नैनीताल में 'द लेडी किलर' फिल्म की शूटिंग, लोकेशन देखने पहुंचे एक्टर अर्जुन कपूर
सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर मसूरी माल रोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. वहीं दून व्यू प्वॉइंट की ओर किए गए अनाधिकृत रूप से निर्माण को हटाने की भी कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि ग्रोवर रजनी निवास पर सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसको प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के सहयोग से ध्वस्त कर दिया. दून व्यू प्वॉइंट पर बने ढांचे को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं. मसूरी में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द कुछ और बड़े निर्माणों पर भी कार्रवाई प्राधिकरण करने जा रहा है.