देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत तपोवन रोड रायपुर में एक छात्रा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन, मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि, तपोवन रायपुर निवासी लड़की 9वीं कक्षा की छात्रा थी. उसने शुक्रवार की सुबह अपने कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने लड़की के कमरे में जांच पड़ताल की, लेकिन किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.
पढ़ें- लक्सर: फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में अब SIT जांच की सिफारिश
वहीं, थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस द्वारा कमरे की जांच पड़ताल के बाद कोई सुसाइड नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा.