देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के सात जिलों में अगले तीन दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 28 फरवरी से 2 मार्च तक उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं, मौसम विभाग ने 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो सात जिलों में मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की पूरी संभावना है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक बाकी के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
पढ़ें- Uttarakhand Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए लिमिट पर खिंची तलवारें, तीर्थ पुरोहितों ने खोला मोर्चा
देहरादून मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार कल एक मार्च से बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है. ऐसे में प्रदेश के 5 जिलों हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही रेन थंडर स्ट्रोम एक्टिविटी संभावनाएं बनी हुई है. इसके अलावा एक मार्च को कुछ मैदानी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश पड़ने के आसार हैं, लेकिन गुरुवार से यह एक्टिविटी कुछ कम हो जाएगी. हालांकि पर्वतीय जिलों मे रेन थंडर स्टॉर्म की आइसोलेटेड एक्टिविटी मिल सकती है. उसके बाद मौसम की एक्टिविटी कुछ कम हो जाएगी.
बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. सोमवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा यानी 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस यानी 12.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा था. वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. क्योंकि बारिश नहीं होने की वजह से पहाड़ भी तप रहे हैं. बारिश के बाद लोगों को गर्मी के काफी राहत मिलेगी. इस साल सीजन में बारिश कम होने की वजह से प्राकृतिक जल स्रोत भी सूख गए हैं.