देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहे. केंद्रीय पर्यवेक्षक (हाथ से हाथ जोड़ो अभियान) अजय कुमार लल्लू ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी और नेताओं से कार्यक्रम की सफलता को लेकर सुझाव भी लिए.
गौर हो कि प्रदेश में 26 जनवरी से कांग्रेस 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जो राज्य के प्रत्येक कस्बों और शहरों तक पहुंचेगी. कांग्रेस ये यात्रा देशभर में शुरू कर रही है. कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर एक-एक घर में संपर्क करके कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे. प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में झंडारोहण के साथ स्थगित की जाएगी. जबकि, 26 जनवरी से हर प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा के ही विस्तार के रूप में आयोजित की जाएगी
अजय कुमार ने बताया कि इस अभियान की अवधि करीब 2 महीना रहेगी और इसके तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पद यात्राएं निकालेगी. यह यात्रा ब्लॉक के हर मतदान केंद्र को सम्मिलित करते हुए चलेगी और हर ब्लॉक में पहले चरण में एक माह तक पदयात्रा निकाले जाएंगे. इसके साथ ही हर ब्लॉक में वैन या प्रोजेक्टर के जरिए भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो प्रचारित और प्रसारित किए जाएंगे. यह यात्रा हर गांव के व्यक्ति तक पहुंचेगी. राहुल गांधी के एजेंडे को साथ लेते हुए प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा.
इसके अलावा हर ग्राम सभा में चौपालों का आयोजन करने के साथ ही हर घर में कार्यकर्ता भारत जोड़ो के लोगो का स्टीकर चस्पा करेंगे और प्रत्येक ग्राम सभा वार व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए जाएंगे. अजय कुमार ने बताया कि यह अभियान थ्री टियर सिस्टम के तहत चलेगा. जिसमें ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर कार्यकर्ता महासंगम का आयोजन होगा. जिसको राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय आकर मातृशक्ति के मार्च में भाग लेंगे.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि यह अभियान कांग्रेस को पुनर्जीवित और पुनर्स्थापित करने वाला कार्यक्रम साबित होगा. उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली पदयात्रा और चौपालों में राहुल गांधी का देशवासियों के नाम संदेश पत्र में रूप से वितरित किया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट भी तैयार करने जा रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे क्रम में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत की जा रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत गिरती अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी, सीमाओं पर बढ़ता खतरा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जा रहा है. बीजेपी सरकार और आरएसएस ने गंगा जमुना तहजीब को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही अंकिता भंडारी हत्याकांड, विपिन और पिंकी हत्याकांड, जगदीश हत्याकांड के अलावा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, भर्ती घोटालों और लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों जैसे विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Politics: करन माहरा का छलका दर्द, बोले- बीजेपी से ज्यादा पार्टी के भीतर चुनौती!