डोइवाला: शहर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विजय प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है. इस बार कई युवा प्रत्याशी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर काबिज हुए हैं. युवा प्रत्याशियों का कहना है कि क्षेत्र में जनता की छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं. जिनको दूर करना उनकी प्राथमिकता में होगा.
डोइवाला विकासखंड के तहत रेनापुर ग्राम से 22 साल की मीनाक्षी खत्री ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है. वहीं कालू वाला ग्राम सभा से प्रधान पद पर पंकज रावत ने जीत दर्ज की है. उधर, रेनापुर ग्राम सभा से अनूप ने जीत का परचम लहराया है. यह सभी युवा प्रत्याशी हैं, जो जीतने के बाद अब सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि डोइवाला विकासखंड के तकत 36 ग्राम प्रधान और 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य जीतकर आए हैं. यह सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र के विकास की बात कह रहे हैं. अब देखना होगा कि ये युवा पदाधिकारी अपने वादों पर कितने खरे उतर पाते हैं.