देहरादून: थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत 13 जून को टर्नर रोड स्थित किराए के एक मकान में काशिफ और उसकी बीवी पत्नी अनम मृत अवस्था में मिले थे. एक हफ्ते बाद काशिफ के पिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि अनम का भाई काशिफ को संपत्ति के मामले में जान से मारने की धमकी देता था. ऐसे में मौका पाकर अनम के भाई ने दोनों की हत्या कर दी है. काशिफ के पिता की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
काशिफ और अनम की मौत में नया मोड़: बता दें कि 13 जून को टर्नर रोड स्थित एक किराए के मकान में सड़ी गली अवस्था में शौहर और बीवी मृत पाए गए थे. दोनों की पहचान काशिफ और उसकी दूसरी बीवी अनम निवासी नागल सहारनपुर के रूप में हुई थी. दोनों शवों के बीच उनके 5 दिन का बेटा जीवित मिला था. काशिफ जब कई दिनों से पहली पत्नी का फोन नहीं उठा रहा था तो वह देहरादून पहुंची और पुलिस को सूचना दी थी. काशिफ के पिता मोहतशिम ने शिकायत दर्ज कराई है कि अनम का भाई शाहबाज, काशिफ को जमीन को लेकर आए दिन जान से मारने की धमकी देता रहता था.
ये भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति की मौत, लाशों के बीच पड़ा था नवजात, पहली पत्नी के आने पर खुला राज
काशिफ के पिता ने अनम के भाई पर लगाया हत्या का आरोप: थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि काशिफ के पिता मोहतशिम की तहरीर के आधार पर अनम के भाई शाहबाज के खिलाफ हत्या मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस द्वारा दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो चुकी है. पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. ऐसे में दोनों शवों के विसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून दंपति मौत मामला: पहली पत्नी के फोन से खुला बंद दरवाजा, खून से सने कमरे में पड़े थे कीड़े लगे शव, लाशों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात