ETV Bharat / state

देहरादून में अंतर जिला ड्रोन प्रतियोगिता का आयोजन, सभी जिलों में स्थापित होंगे ड्रोन स्कूल

उत्तराखंड को ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकसित करने के मकसद से ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर और आईटीडीए प्रदेश में पिछले कुछ समय से कई कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है. इसी के तहत देहरादून में पहली बार दो दिवसीय अंतर जिला ड्रोन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.

Inter state Drone Competition
ड्रोन प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 9:28 PM IST

देहरादून में अंतर जिला ड्रोन प्रतियोगिता का आयोजन.

देहरादून: राजधानी देहरादून में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी और ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर ने पहली अंतर जिला ड्रोन प्रतियोगिता का आयोजन कराया. ड्रोन प्रतियोगिता में यूकेस्वान, ई-डिस्ट्रिक्ट, पुलिस टेलीकॉम, आईटीडीए कैल्क आदि जैसे विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित उत्तराखंड के 13 जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए.

दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (Information Technology Development Agency) निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान आईटीडीए के निदेशक ने प्रतिभागियों को पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने उत्तराखंड को ड्रोन राज्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में 13 ड्रोन स्कूल खोलने को लेकर अपने विचार साझा किए.

आईटीडीए निदेशक अमित कुमार सिन्हा (ITDA Director Amit Kumar Sinha) ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ड्रोन प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकते हैं. उत्तराखंड में ड्रोन स्कूल स्थापित किया जाना है. ऐसे में प्रतियोगिता कराई जा रही है. पहाड़ों में ट्रांसपोर्ट के लिए ड्रोन कारगर साबित हो सकता है. उनकी ओर से अधिक से अधिक पहाड़ों के युवाओं को ड्रोन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

वहीं, अंतर जिला ड्रोन प्रतियोगिता (Inter state Drone Competition in Dehradun) के प्रतिभागियों ने आईटीडीए के अधिकारियों के साथ ड्रोन क्षेत्र में अपने अनुभव पर भी चर्चा की. साथ ही अपने विचार साझा किए कि कैसे ड्रोन तकनीक उनके संबंधित क्षेत्र के संचालन में गेम चेंजर साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः थर्टी फर्स्ट और नए साल पर हुड़दंग मचाने वालों पर ड्रोन रखेगा नजर, PAC करेगी काबू

बता दें कि उत्तराखंड में ड्रोन तकनीक पर जोर दिया जा रहा है. यही वजह है कि रुड़की में उत्तराखंड की पहली ड्रोन निर्माण इकाई स्थापित की गई है. जहां ड्रोन का निर्माण किया जाएगा. इसका शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते 8 जुलाई को किया था. इस इकाई को रोटर प्रेसिजन इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मेक इन इंडिया पहल के तहत शुरू किया है.

देहरादून में अंतर जिला ड्रोन प्रतियोगिता का आयोजन.

देहरादून: राजधानी देहरादून में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी और ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर ने पहली अंतर जिला ड्रोन प्रतियोगिता का आयोजन कराया. ड्रोन प्रतियोगिता में यूकेस्वान, ई-डिस्ट्रिक्ट, पुलिस टेलीकॉम, आईटीडीए कैल्क आदि जैसे विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित उत्तराखंड के 13 जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए.

दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (Information Technology Development Agency) निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान आईटीडीए के निदेशक ने प्रतिभागियों को पूरे उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने उत्तराखंड को ड्रोन राज्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में 13 ड्रोन स्कूल खोलने को लेकर अपने विचार साझा किए.

आईटीडीए निदेशक अमित कुमार सिन्हा (ITDA Director Amit Kumar Sinha) ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ड्रोन प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकते हैं. उत्तराखंड में ड्रोन स्कूल स्थापित किया जाना है. ऐसे में प्रतियोगिता कराई जा रही है. पहाड़ों में ट्रांसपोर्ट के लिए ड्रोन कारगर साबित हो सकता है. उनकी ओर से अधिक से अधिक पहाड़ों के युवाओं को ड्रोन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

वहीं, अंतर जिला ड्रोन प्रतियोगिता (Inter state Drone Competition in Dehradun) के प्रतिभागियों ने आईटीडीए के अधिकारियों के साथ ड्रोन क्षेत्र में अपने अनुभव पर भी चर्चा की. साथ ही अपने विचार साझा किए कि कैसे ड्रोन तकनीक उनके संबंधित क्षेत्र के संचालन में गेम चेंजर साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः थर्टी फर्स्ट और नए साल पर हुड़दंग मचाने वालों पर ड्रोन रखेगा नजर, PAC करेगी काबू

बता दें कि उत्तराखंड में ड्रोन तकनीक पर जोर दिया जा रहा है. यही वजह है कि रुड़की में उत्तराखंड की पहली ड्रोन निर्माण इकाई स्थापित की गई है. जहां ड्रोन का निर्माण किया जाएगा. इसका शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते 8 जुलाई को किया था. इस इकाई को रोटर प्रेसिजन इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मेक इन इंडिया पहल के तहत शुरू किया है.

Last Updated : Dec 29, 2022, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.