देहरादूनः देश की पहली और उत्तराखंड की पूर्व एक मात्र महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का मुंबई में निधन हो गया है. वो बीते लंबे समय से बीमारी से जूझ रहीं थीं. कंचन चौधरी 1973 बैच की IPS अधिकारी थीं. उनके निधन पर उत्तराखंड पुलिस ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.
सोमवार देर शाम पूर्व DGP कंचन चौधरी का मुंबई में इलाज के दौरान 72 साल की आयु में निधन हो गया. उन्होंने उत्तराखंड पुलिस विभाग में रहते हुए कई महत्वपूर्ण काम किए जिनके लिए वे आज भी जानीं जाती हैं. उत्तराखंड में पहली महिला डीजीपी के तौर पर उनका अलग ही स्थान है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः चर्चित सूरज हत्याकांड में ITBP के तीन जवान गिरफ्तार, हैरान करने वाली है हत्या की वजह
कंचन पुलिसिंग सेवा के साथ ही बेहद सरल और सहज स्वभाव की थीं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट से हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से चुनाव भी लड़ीं थी. 1973 बैच की महिला आईपीएस अफसर कंचन चौधरी भट्टाचार्य ने वर्ष 2004 में उस वक्त इतिहास रचा था, जब वह उत्तराखंड की पुलिस महानिदेशक बनीं. 31 अक्तूबर 2007 को वे पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुईं.