नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस मेगा इवेंट में मेजबाज पाकिस्तान टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान कप्तानी करेंगे. वहीं, सलमान आगा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
चोटिल सैम अयूब जगह बनाने से चूके
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने वाले सैम अयूब टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए हैं, क्योंकि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. हालांकि, टूर्नामेंट के लिए अंतिम टीम में 11 फरवरी तक बदलाव किया जा सकता है.
ICC Champions Trophy 2️⃣0️⃣1️⃣7️⃣ winners announce squad for the 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ event 🏆✨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 31, 2025
How will you show your support for the Pakistan team❓#ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/zDYPFuqzBU
राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य असद शफीक ने सैम अयूब के टीम से चूकने पर कहा, 'हम समझते हैं कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यह भी जानते हैं कि वैश्विक आयोजन से चूकना उनके लिए कितना बड़ा झटका होगा, खासकर तब जब वह इतने बेहतरीन बल्लेबाजी फॉर्म में हों. हालांकि, हम जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से पहले उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.
फखर जमान टीम में शामिल
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक भी टीम में नहीं हैं, जिससे बाबर के लिए शीर्ष क्रम की भूमिका हासिल करने का रास्ता साफ हो गया है. अनुभवी स्टार फखर जमान को टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने लंदन के ओवल में अपना पहला वनडे शतक (106 गेंदों पर 114 रन) बनाया, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.
🗣️ National selection committee member Asad Shafiq explains the strategy behind the Pakistan squad for ICC #ChampionsTrophy 2025 🏆
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 31, 2025
More details 👉 https://t.co/hrr0n2bx5P#WeHaveWeWill pic.twitter.com/lsRrwZgxGt
शफीक ने कहा, 'फखर का ओपनिंग पार्टनर बाबर आजम या सऊद शकील हो सकता है, जो परिस्थितियों, विपक्ष और मैच रणनीति जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगा. दोनों खिलाड़ी शीर्ष क्रम में सक्षम हैं, बाबर इस भूमिका में विशेष रूप से अनुभवी हैं'.
चैंपियंस ट्रॉफी और त्रिकोणीय सीरीज के लिए एक टीम
इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को 8 से 14 फरवरी तक न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है. यही टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीनों देशों की त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी.
Pakistan name ICC Champions Trophy 2025 squad
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) January 31, 2025
Details here ➡️ https://t.co/XfswdRVWrO #WeHaveWeWill | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/kGA9hJr4dV
23 फरवरी को होगा भारत बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में गत विजेता के रूप में प्रवेश करेगा और वे 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. ब्लैककैप्स का सामना करने के बाद, पाकिस्तान अपने दूसरे लीग मैच में 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत का सामना करेगा. इसके बाद मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम अपने तीसरे लीग मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम :-
मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान अली आगा (उपकप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, तैयब ताहिर, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान.