नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2025 भाषण बढ़ रही हैं. सीतारमण ने बिहार के लिए बड़ी घोषणा की. बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी.
वित्त मंत्री ने कहा, "हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेंगे. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी, क्योंकि उनके उत्पादों का मूल्य संवर्धन होगा और युवाओं को उद्यमिता कौशल एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे."