देहरादून: मुख्यमंत्री की कुर्सी की काबिज होने के बाद से ही सीएम पुष्कर सिंह धामी शासन और प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों का फेरबदल करने में लगे हुए है. दो दिन पहले भी आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए थे. दो दिन पहले कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी को शासन में कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं शुक्रवार को IAS अधिकारी राजस्व सुशील कुमार को कुमाऊं कमिश्नर की कमान सौंपी गई हैं.
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के बाद से ही लगातार ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किए जा रहे हैं. सबसे पहले प्रदेश के मुख्य सचिव बदले गए. उसके बाद कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को यहां से वहां किया गया. यहां तक मुख्यमंत्री स्टाफ में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को भी बदला गया.
पढ़ें- मंत्री रेखा आर्य की नाराजगी पड़ी भारी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित 3 अधिकारियों का तबादला
वहीं प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हटाकर आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह ह्यांकी को दी गई है. इसके पहले आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह ह्यांकी कुमाऊं कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
वहीं आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह ह्यांकी के बाद खाली हुए कुमाऊं कमिश्नर के पद पर आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को भेजा गया है. सुशील कुमार अभीतक शासन में सचिव राजस्व की जिम्मेदारी निभा रहे थे. इसके अलावा उन्हें आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि आईएएस अधिकारी सुशील कुमार के पास सचिव राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के अलावा आयुक्त आबकारी की भी जिम्मेदारी थी. कुमाऊं कमिश्नर का चार्ज मिलने के बाद यह सभी विभाग अब रिक्त हो गए हैं, जिस पर एक बार फिर से किसी आईएएस अधिकारी की तैनाती की जाएगी.