देहरादून: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दूसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने 251 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटीं. इस दौरान उनके साथ एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन, प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद अजय भट्ट मौजूद रहे.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी स्टूडेंट्स और अतिथियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ा. इस टेस्ट के पास होने के बाद लोगों को समारोह में प्रवेश की अनुमति दी गई.
ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, थर्मल स्क्रीनिंग से मिलेगी एंट्री
एम्स ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में अमित शाह ने 251 मेडिकल छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और 13 छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए. इसके साथ ही 132 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सर्टिफिकेट भी दिया गया.