देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने मास्टक स्ट्रोक लगाकर बजट पेश करने के दौरान सदन में गैरसैंण को प्रदेश की तीसरी कमिश्नरी घोषित कर दिया है. जहां बीजेपी इस कदम को ऐतिहासिक बता रही है वहीं इस घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण को जिला भी घोषित कर देते तो वो उन्हें बधाई देते.
पढ़ें- उत्तराखंड में चुनाव से पहले सीएम त्रिवेंद्र का मास्टर स्ट्रोक, गैरसैंण बनी कमिश्नरी
हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा ने प्रशासनिक कन्फ्यूजन भी पैदा कर दिया है. इसको दूर करना चाहिए और साथ-साथ कुछ उन कमिश्नरियों के विषय में भी सोचना चाहिए जिसमें पौड़ी की कमिश्नरी शामिल है. उसके ऊपर जो प्रभाव पड़ेगा उसको कैसे न्यूटिलाइज करेंगे? पूर्व सीएम ने कहा कि, कुछ पौड़ी में भी ऐसा करना चाहिए ताकि लगे कि राज्य आंदोलन की जन्म स्थली पौड़ी का भी उत्तराखंड ख्याल रख रहा है.
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट पेश करने के बाद सदन में गैरसैंण को प्रदेश की तीसरी कमिश्नरी बनाने की घोषणा की थी. गैरसैंण कमिश्नरी में चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले को शामिल किया गया है.