देहरादून: देश के जाने-माने उद्योगपति गुप्ता बंधु के बेटों की शादी की चर्चा इस वक्त हर जगह है. 200 करोड़ रुपये खर्च कर उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड में होने वाली इस रॉयल शादी में पांच करोड़ के फूल बरसाए जाएंगे. समारोह में आने वाले हर महमान के लिए दिल्ली मुंबई और चंडीगढ़ से सीधे चॉपर की भी व्यवस्था की गई है, जो गेस्ट को शादी में शामिल होने के लिए औली छोड़ेगी और समारोह सम्पन्न होने पर वापस लेकर आएगी.
सहारनपुर मूल के NRI गुप्ता बंधु के बेटों का शादी समारोह विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा केंद्र औली में 18 से 22 जून तक चलेगा. देश दुनिया की नजर इस हाई प्रोफाइल शादी पर बनी हुई है, जिस वजह से औली पर लोगों की नजरें टिकने लगी हैं. हालांकि इस हाई-प्रोफाइल शादी की तैयारियों में पर्यावरण को दरकिनार करने को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. दूसरी ओर इस भव्य शादी का कार्ड भी बेहद चर्चा में है, जिसमें 2 किलोग्राम चांदी का इस्तेमाल किया गया है.
पढ़ें- दो किलो चांदी से बना है कारोबारी गुप्ता बंधु के बेटों की शादी का कार्ड, कीमत 8 लाख
अनिल गुप्ता ने बताया औली को चुनने की वजह
गुप्ता भाइयों में से अनिल गुप्ता ने बताया कि उनकी मां की इच्छा है कि वो उत्तराखंड के त्रिजुगी नारायण में शादी करें. इसलिए शादी के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछा गया और उसके बाद सरकार के हामी भरने पर औली में शादी का फैसला लिया गया. पर्यावरण को लेकर पूछे गए सवाल पर अनिल गुप्ता ने बताया कि इस शादी के बाद से उत्तराखंड मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा इसलिए पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसका भी खास ख्याल रखा है.
शादी समारोह का हुआ आगाज
शादी को लेकर औली में भूमियाल देवता की पूजा अर्चना कर एक तरह से शादी समारोह का आगाज कर लिया गया है. सहारनपुर के एनआरआई गुप्ता बंधु इस समय दुबई में रह रहे हैं. पहली शादी अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की 18 से 20 जून के बीच होगी और उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की 20 से 22 जून के बीच शादी होगी.
सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होनी है. इनकी शादी के लिए औली में 5 सितारा होटलनुमा टेंट कॉलोनी स्थापित करने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि औली में 50 से 55 बॉलीवुड स्टार भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. इसके साथ ही 16 और 17 जून को स्थानीय लोगों को पहाड़ी व्यंजन गुप्ता बंधु की ओर से खिलाया जाएगा.
त्रिवेंद्र सरकार ने चूंकि शादी की परमिशन दी है इसलिए सीएम से लेकर सरकार के प्रवक्ता शादी का समर्थन हर जगह कर रहे है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुप्ता बंधु समेत कई लोगों को उत्तराखंड में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है. मुख्यमंत्री की पहल पर ही गुप्ता बंधु उत्तराखंड की प्रमुख प्राकृतिक धरोहर के रूप में विख्यात औली में शादी समारोह को आयोजित करने को राजी हुए हैं. उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की आर्थिकी को भी बल मिलेगा.