ऋषिकेश: वीरभद्र रोड पर कृषि उत्पादन मंडी समिति गेट के पास एक पेड़ पर लगभग 15 फीट लंबा विशालकाय अजगर चढ़कर बैठ गया. विशालकाय अजगर को देखने के लिए सड़क पर सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मौके पर अफरा तफरी भी मची रही. आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पहुंची टीम ने बामुश्किल अजगर को रेस्क्य किया.
शनिवार सुबह कृषि उत्पादन मंडी समिति वीरभद्र रोड के सामने लोगों ने एक विशालकाय अजगर देथा. देखते ही देखते अजगर पेड़ पर चढ़ गया. जिसे देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. देखते ही देखते पेड़ पर चढ़े अजगर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस दौरान किसी ने अजगर के पेड़ पर चढ़े होने की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग से कमल राजपूत अजगर को रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कमल राजपूत ने अजगर को रेस्क्यू किया. जिसको बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया.
पढ़ें- टिहरी में चंबा मार्ग पर खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत, 6 लोग हुए घायल
कमल राजपूत ने बताया गंगा किनारा होने की वजह से शायद अजगर गंगा के पानी में बहकर आस्था पथ पर पहुंचा होगा. वहीं से अजगर पेड़ पर चढ़ गया. गनीमत रही की अजगर का कोई भी शिकार नहीं बना, अन्यथा जनहानि हो सकती थी. फिलहाल अजगर को पड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है.
पढ़ें- हल्द्वानी में बच्चों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ी, मची चीख पुकार, चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप