ऋषिकेश: गाजियाबाद का रहने वाला एक पर्यटक गंगा में नहाते वक्त डूब (Ghaziabad tourist drowns in Ganga) गया. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पाई है.
मिली जानकारी के अनुसार मुनि की रेती स्थित नीम बीच के पास लोनी गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आया एक बीए का छात्र गंगा में नहाते वक्त डूब (Rishikesh tourist drowns in river Ganga) गया. छात्र का नाम मुकेश (22) बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पंहुची और एसडीआरएफ को बुलाया गया. एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने भी अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. हालांकि छात्र का अभी कुछ पता नहीं चल सका है.
पढ़ें-गंगा में नहाते वक्त दिल्ली का युवक डूबा, तलाश जारी
बता दें गंगा में लगातार पर्यटकों के डूबने की वजह में लापरवाही बड़ा कारण है. पर्यटक जहां घाट नहीं हैं वहां नहाने के लिए चले जाते हैं. इस वजह से उनको अपनी जान गंवानी पड़ रही है. जबकि पुलिस के द्वारा हर खतरे की जगह पर चेतावनी साफ तौर पर लिखी हुई है. उसके बाद भी पर्यटक लापरवाही बरत रहे हैं.