देहरादून: पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाला. सभी कर्मचारी गांधी पार्क के सामने एकत्रित हुए और हाथों में मशाल लेकर घंटाघर पहुंचे. घंटाघर पर कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का पुतला भी फूंका.
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि मशाल जलूस के माध्यम से कर्मचारी इस बात का संकेत सरकार को देना चाहते हैं कि सरकार इस डीपीसी में लगी रोक को तत्काल हटाए और ऊहापोह की जो स्थिति राज्य में बनी हुई है उसे समाप्त करे.
पढ़ें- एक बार फिर सड़क पर उतरे आयुष छात्र, त्रिवेंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
जोशी ने आगामी रणनीति के बारे में बताया कि दो मार्च से अनिश्चितकाल हड़ताल पर जा रहे हैं. इस के बाद यदि सरकार नहीं मानी तो पांच मार्च से आवश्यक सेवाओं को भी हड़ताल में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही विधानसभा सत्र का भी विरोध करते हुए यह मांग की जाएगी कि सरकार पहले डीपीसी पर लगी रोक को तत्काल हटाए.
इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा से नाराज अधिकारियों और कर्मचारियों ने घंटाघर पर प्रदीप टम्टा का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जो नेता पदोन्नति में आरक्षण की वकालत करेंगे उनका पुतला फूंका जाएगा.