मसूरी: गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाया गया शुल्क वापस लेने से छात्रों में खुशी की लहर है. छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. बीते दिनों फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने बड़ा आंदोलन किया था. जिसके बाद संबंधित मंत्री और कुलपति ने छात्रों की समस्या का संज्ञान लेकर बढ़ाए गए शुल्क को हटाने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें:रुड़की: पुलिस बैठक के बाद भी समस्या जस की तस, जाम से जूझ रहे नगरवासी
वहीं, एमपीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत और विश्वविद्यालय के कुलपति का आभार जताया है. छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार ने बताया कि बढ़ा हुआ शुल्क वापस लेने का फैसला स्वागत योग्य है. इस फैसले से छात्र- छात्राओं को राहत मिलेगी.