देहरादून: उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए उनको नई जिम्मेदारी दी है. कुमाऊं रेंज की नई जिम्मेदारी आईजी अजय रौतेला को सौंपी गई है, इससे पहले रौतेला गढ़वाल रेंज में आईजी के पद पर लंबे समय तैनात थे.
उधर, कुछ समय पहले केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर वापस लौटे उत्तराखंड पुलिस विभाग में पुलिस मॉर्डनाइजेशन का जिम्मेदारी निभा रहे आईजी अभिनव कुमार को नई जिम्मेदारी के रूप में गढ़वाल रेंज की कमान सौंपी गई है.
बता दें कि कुमाऊं रेंज से आज 30 जून 2020 को पुलिस सेवाकाल समाप्त होते ही डीआईजी जगतराम जोशी रिटायर हो गए हैं. जोशी के सेवानिवृत्त होते ही उत्तराखंड शासन द्वारा कुमाऊं और गढ़वाल रेंज में आईजी का तबादला किया गया है.
वहीं, केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड लौटे वी. मुरुगेशन को आईजी पुलिस मॉडर्नाइजेशन की नई जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले केंद्र से लौटने के बाद आईजी मुरुगेशन प्रतीक्षारत पर पुलिस मुख्यालय में तैनात थे.
पढ़ें: बीजेपी की आज चार वर्चुअल रैलियां, डॉ. निशंक और अजय भट्ट करेंगे संबोधित
इसके साथ ही राजधानी देहरादून में तैनात एसपी सिटी श्वेता चौबे प्रमोट होकर आईपीएस बन गई हैं. उनकी दिल्ली में डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) हुई है.