देहरादून: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच प्रदेश में बीते 2 नवंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह से खोल दिए गए हैं. ऐसे में स्कूल संचालकों की मांग का संज्ञान लेते हुए शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से सभी स्कूलों को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों से पूरी फीस वसूलने की अनुमति प्रदान कर दी है.
गौरतलब है कि शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने अपने आदेश में यह साफ किया है कि अगर किसी छात्र के अभिभावक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह फीस देने में असमर्थ हैं तो स्कूल प्रबंधक को अभिभावक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे राहत देनी होगी. इसके तहत स्कूल प्रबंधन को अनिवार्य रूप से ऐसे अभिभावकों को फीस के लिए अतिरिक्त समय देना होगा.
पढ़ें: पूर्व PCC चीफ किशोर उपाध्याय की 'वांटेड' बहू पर 1 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि, कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा अन्य कक्षाओं के छात्रों से पूरी फीस वसूली जाने पर मनाई है. ऐसे में अगर कोई स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा अन्य कक्षाओं के छात्रों से पूरी फीस वसूलता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.