ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से पांच लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज - फाइनेंस कंपनी देहरादून

देहरादून में फाइनेंस कंपनी की मैनेजर के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में एक बैंक कर्मी सहित दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

fraud
ठगी
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:56 AM IST

देहरादून: शहर के थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी की मैनेजर के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में एक बैंक कर्मी सहित दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार टीएचडीसी कॉलोनी बंजारावाला निवासी निशा नेगी फाइनेंस लिमिटेड चकराता रोड शाखा में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. निशा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि शाखा में अनिल तिवारी निवासी पंडितवारी के गोल्ड लोन के कई खाते थे. वहीं लेन-देन के सिलसिले में लगातार अनिल तिवारी का शाखा में आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान निशा नेगी की अनिल तिवारी से जान पहचान हो गई.

नवंबर 2019 में अनिल तिवारी ने निशा से एक्सिस बैंक की जीएमएस रोड शाखा में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कहा. निशा नेगी ने अनिल तिवारी की बातों में आकर खाता खुलवा दिया और अनिल तिवारी ने धोखाधड़ी कर निशा के एक्सिस बैंक के खाते में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा दिया था. जिसके बाद अनिल तिवारी खाते से लेन-देन करने लगा.

उसी दौरान 7 जुलाई को निशा को एक चेक बाउंस होने का नोटिस मिला. लेकिन निशा नेगी को बैंक से कोई भी चेक बुक नहीं मिली थी. नोटिस आने के बाद वे एक्सिस बैंक की शाखा में पहुंची तो उसने खाता बंद कराने के लिए कहा. तब जाकर उसे पूरी कहानी पता चली, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. निशा ने आरोप लगाया कि अनिल तिवारी ने झांसे में लेकर 200 ग्राम से अधिक सोना अपने नाम गिरवी रखवा कर करीब 5 लाख रुपये हड़प लिए हैं.

पढ़ें: DAV कॉलेज प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से ₹4 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी अनिल तिवारी सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही मामले को लेकर अग्रिम कार्रवाई जारी है.

देहरादून: शहर के थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी की मैनेजर के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में एक बैंक कर्मी सहित दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार टीएचडीसी कॉलोनी बंजारावाला निवासी निशा नेगी फाइनेंस लिमिटेड चकराता रोड शाखा में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. निशा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि शाखा में अनिल तिवारी निवासी पंडितवारी के गोल्ड लोन के कई खाते थे. वहीं लेन-देन के सिलसिले में लगातार अनिल तिवारी का शाखा में आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान निशा नेगी की अनिल तिवारी से जान पहचान हो गई.

नवंबर 2019 में अनिल तिवारी ने निशा से एक्सिस बैंक की जीएमएस रोड शाखा में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कहा. निशा नेगी ने अनिल तिवारी की बातों में आकर खाता खुलवा दिया और अनिल तिवारी ने धोखाधड़ी कर निशा के एक्सिस बैंक के खाते में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा दिया था. जिसके बाद अनिल तिवारी खाते से लेन-देन करने लगा.

उसी दौरान 7 जुलाई को निशा को एक चेक बाउंस होने का नोटिस मिला. लेकिन निशा नेगी को बैंक से कोई भी चेक बुक नहीं मिली थी. नोटिस आने के बाद वे एक्सिस बैंक की शाखा में पहुंची तो उसने खाता बंद कराने के लिए कहा. तब जाकर उसे पूरी कहानी पता चली, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. निशा ने आरोप लगाया कि अनिल तिवारी ने झांसे में लेकर 200 ग्राम से अधिक सोना अपने नाम गिरवी रखवा कर करीब 5 लाख रुपये हड़प लिए हैं.

पढ़ें: DAV कॉलेज प्रोफेसर के बैंक अकाउंट से ₹4 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी अनिल तिवारी सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही मामले को लेकर अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.