ETV Bharat / state

ऋषिकेश IDPL कॉलोनी के 1800 लोगों वन विभाग ने थमाया नोटिस, बिजली पानी का कनेक्शन भी काटा - Notice to Rishikesh IDPL Colony

Notice to 1800 people of Rishikesh IDPL Colony ऋषिकेश IDPL कॉलोनी में रहने वाले 1800 लोगों को वन विभाग ने नोटिस थमाया है. जिसमें 30 सितंबर तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही ऋषिकेश IDPL कॉलोनी की बिजली पानी भी काट दी गई है.

Notice to 1800 people of Rishikesh IDPL Colony
ऋषिकेश IDPL कॉलोनी के 1800 लोगों वन विभाग ने थमाया नोटिस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2023, 6:22 PM IST

ऋषिकेश: वन विभाग की भूमि पर बसी आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले 1800 परिवारों को वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है. 30 सितंबर तक नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

डीएफओ देहरादून के मुताबिक आईडीपीएल फैक्ट्री और आवासीय कॉलोनी वन विभाग की भूमि पर बसी हुई है. जिसकी लीज खत्म हुए करीब डेढ़ साल बीतने वाला है. इस दौरान वन विभाग ने अपनी ओर से आवसीय कॉलोनी को खाली करने के लिए मुनादी से लेकर नोटिस तक दिए, बावजूद इसके आवास में रहने वाले लोगों ने आवास खाली करने की जहमत नहीं उठाई. अब दोबारा से आवास में रहने वाले 1800 परिवारों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.

पढे़ं- टेढ़ी खीर साबित हो रहा IDPL कॉलोनी खाली करवाना, दूसरे दिन भी बैंरग लौटी प्रशासन की टीम

नोटिस में कहा गया है कि आवास में रहने वाले लोग अवैध रूप से आरक्षित वन भूमि पर रह रहे हैं. जिसे तत्काल खाली करना पड़ेगा. नोटिस के अनुसार आवास में रहने वाले लोगों को 30 सितंबर तक डीएफओ कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखना होगा. पक्ष नहीं रखने वालों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 61 क के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- ऋषिकेश के IDPL कॉलोनी से दो आवास कराए गए खाली, पुलिस प्रशासन का तीखा विरोध

नोटिस मिलने के बाद से आवास में रहने वाले लोगों के अंदर आवास खाली करने को लेकर अब ज्यादा खौफ दिखाई देने लगा है. फैक्ट्री और पावर ग्रिड पर कब्जा होने के बाद से आवास में रहने वाले लोगों के बिजली पानी लगभग एक सप्ताह से बंद की जा चुकी है. भरी गर्मी में दिन और रात गुजर रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है जब मामला हाई कोर्ट की शरण में है तो वन विभाग इस प्रकार से लोगों को क्यों परेशान कर रहा है. वन विभाग को हाई कोर्ट का आदेश आने का इंतजार करना चाहिए.

ऋषिकेश: वन विभाग की भूमि पर बसी आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले 1800 परिवारों को वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है. 30 सितंबर तक नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

डीएफओ देहरादून के मुताबिक आईडीपीएल फैक्ट्री और आवासीय कॉलोनी वन विभाग की भूमि पर बसी हुई है. जिसकी लीज खत्म हुए करीब डेढ़ साल बीतने वाला है. इस दौरान वन विभाग ने अपनी ओर से आवसीय कॉलोनी को खाली करने के लिए मुनादी से लेकर नोटिस तक दिए, बावजूद इसके आवास में रहने वाले लोगों ने आवास खाली करने की जहमत नहीं उठाई. अब दोबारा से आवास में रहने वाले 1800 परिवारों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.

पढे़ं- टेढ़ी खीर साबित हो रहा IDPL कॉलोनी खाली करवाना, दूसरे दिन भी बैंरग लौटी प्रशासन की टीम

नोटिस में कहा गया है कि आवास में रहने वाले लोग अवैध रूप से आरक्षित वन भूमि पर रह रहे हैं. जिसे तत्काल खाली करना पड़ेगा. नोटिस के अनुसार आवास में रहने वाले लोगों को 30 सितंबर तक डीएफओ कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखना होगा. पक्ष नहीं रखने वालों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 61 क के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- ऋषिकेश के IDPL कॉलोनी से दो आवास कराए गए खाली, पुलिस प्रशासन का तीखा विरोध

नोटिस मिलने के बाद से आवास में रहने वाले लोगों के अंदर आवास खाली करने को लेकर अब ज्यादा खौफ दिखाई देने लगा है. फैक्ट्री और पावर ग्रिड पर कब्जा होने के बाद से आवास में रहने वाले लोगों के बिजली पानी लगभग एक सप्ताह से बंद की जा चुकी है. भरी गर्मी में दिन और रात गुजर रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है जब मामला हाई कोर्ट की शरण में है तो वन विभाग इस प्रकार से लोगों को क्यों परेशान कर रहा है. वन विभाग को हाई कोर्ट का आदेश आने का इंतजार करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.