ETV Bharat / state

बालिका आश्रम में छात्राओं को मिल रहे सड़े ब्रेड, अभिभावकों ने किया हंगामा

चकराता के लांघा पोखरी स्थित बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय में ठेकेदार द्वारा सही भोजन न दिए जाने की बात कही जा रही थी. बीती रात्रि को कई छात्राओं को भोजन नहीं मिल पाया. साथ ही सुबह नाश्ते में भी फंगल वाले ब्रेड दिए गए. इससे नाराज अभिभावकों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

बालिका आश्रम में मिल रहे सड़े ब्रेड.
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:44 PM IST

विकासनगर: चकराता के लांघा पोखरी स्थित बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय में 300 छात्राएं अध्ययनरत हैं. शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 115 छात्राओं ने व्रत रखा था. देर रात्रि को व्रत खोलने के बाद जब वे डाइनिंग टेबल पर भोजन करने के लिए गई तो उनमें से कुछ ही छात्राओं को भोजन मिल पाया, जबकि 36 छात्राएं भूखी ही सो गई. इसके साथ ही शनिवार सुबह नाश्ते में सड़े हुए ब्रेड दिए जा रहे थे. जिस पर स्थानीय अभिभावकों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए जिलाधिकारी देहरादून और समाज कल्याण मंत्री को फैक्स के माध्यम से पत्र भेजा.

बालिका आश्रम में मिल रहे सड़े ब्रेड.

स्थानीय अभिभावक सालक राम जोशी ने बताया कि बार-बार ठेकेदार द्वारा सही भोजन न दिए जाने की बात कही जा रही थी. बीती रात्रि को कई छात्राओं को भोजन नहीं मिल पाया. साथ ही सुबह नाश्ते में भी फंगल वाले ब्रेड दिए गए. इस संबंध में हम लोगों ने जिलाधिकारी देहरादून, समाज कल्याण अधिकारी जनजाति आयोग को भी फैक्स के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है. बच्चों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शीघ्र ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: भारत की 228 ऐतिहासिक धरोहरों करें दीदार, इस 'वंडर ऑफ ताज' में है बहुत कुछ खास

स्कूली छात्रा काजल राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय में 300 छात्राएं अध्ययनरत हैं. खाने में समस्या आ रही है. 2 दिनों से खाना नहीं मिल रहा है. साथ ही नाश्ते में सड़े हुए ब्रेड मिल रहे हैं.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल सकलानी ने बताया कि शुक्रवार को जन्माष्टमी पर 115 लड़कियों ने व्रत रखा था. रात को 12 बजे व्रत खोलने के बाद लड़कियां भोजन करने के लिए डाइनिंग टेबल पर गई तो 36 लड़कियों को भोजन नहीं मिला. सुबह नाश्ते में ब्रेड परोसे गए कुछ को सही ब्रेड दिए गए लेकिन बाकी कुछ-कुछ सड़े हुए ब्रेड परोसे गए, जिसे हमने तत्काल रोक दिया. कुछ लड़कियों को नाश्ता नहीं मिल पाया है. ठेकेदार के खिलाफ सक्षम अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.

विकासनगर: चकराता के लांघा पोखरी स्थित बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय में 300 छात्राएं अध्ययनरत हैं. शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 115 छात्राओं ने व्रत रखा था. देर रात्रि को व्रत खोलने के बाद जब वे डाइनिंग टेबल पर भोजन करने के लिए गई तो उनमें से कुछ ही छात्राओं को भोजन मिल पाया, जबकि 36 छात्राएं भूखी ही सो गई. इसके साथ ही शनिवार सुबह नाश्ते में सड़े हुए ब्रेड दिए जा रहे थे. जिस पर स्थानीय अभिभावकों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए जिलाधिकारी देहरादून और समाज कल्याण मंत्री को फैक्स के माध्यम से पत्र भेजा.

बालिका आश्रम में मिल रहे सड़े ब्रेड.

स्थानीय अभिभावक सालक राम जोशी ने बताया कि बार-बार ठेकेदार द्वारा सही भोजन न दिए जाने की बात कही जा रही थी. बीती रात्रि को कई छात्राओं को भोजन नहीं मिल पाया. साथ ही सुबह नाश्ते में भी फंगल वाले ब्रेड दिए गए. इस संबंध में हम लोगों ने जिलाधिकारी देहरादून, समाज कल्याण अधिकारी जनजाति आयोग को भी फैक्स के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है. बच्चों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शीघ्र ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें: भारत की 228 ऐतिहासिक धरोहरों करें दीदार, इस 'वंडर ऑफ ताज' में है बहुत कुछ खास

स्कूली छात्रा काजल राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय में 300 छात्राएं अध्ययनरत हैं. खाने में समस्या आ रही है. 2 दिनों से खाना नहीं मिल रहा है. साथ ही नाश्ते में सड़े हुए ब्रेड मिल रहे हैं.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल सकलानी ने बताया कि शुक्रवार को जन्माष्टमी पर 115 लड़कियों ने व्रत रखा था. रात को 12 बजे व्रत खोलने के बाद लड़कियां भोजन करने के लिए डाइनिंग टेबल पर गई तो 36 लड़कियों को भोजन नहीं मिला. सुबह नाश्ते में ब्रेड परोसे गए कुछ को सही ब्रेड दिए गए लेकिन बाकी कुछ-कुछ सड़े हुए ब्रेड परोसे गए, जिसे हमने तत्काल रोक दिया. कुछ लड़कियों को नाश्ता नहीं मिल पाया है. ठेकेदार के खिलाफ सक्षम अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.

Intro:बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय लांघा पोखरी चकराता मैं 300 छात्राएं अध्ययनरत है शुक्रवार को जन्माष्टमी का 115 छात्राओं ने व्रत रखा था दे रात्रि को व्रत खोलने के बाद जब वे डाइनिंग टेबल पर भोजन करने के लिए गए तो उनमें से कुछ ही छात्राओं को भोजन मिल पाया बाकी 36 छात्राएं भूखी ही सो गई जबकि शनिवार सुबह नाश्ते में सड़े हुए ब्रेड दिए जा रहे थे जिस पर स्थानीय अभिभावकों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर हंगामा काटा व जिलाधिकारी देहरादून व समाज कल्याण मंत्री को फैक्स के माध्यम से शिकायत कर ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की.


Body:चकराता के लांघा पोखरी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में तीन सौ छात्राएं अध्ययनरत है जिनकी भोजन व्यवस्था ठेकेदारी प्रथा से की जाती है ताजा मामला तब प्रकाश में आया जब शुक्रवार को विद्यालय की 115 छात्राओं ने जन्माष्टमी का व्रत रखा था दे रात्रि को व्रत खोलने के उपरांत जब वह डाइनिंग टेबल पर भोजन करने गई तो 115 छात्राओं में से 36 छात्राओं को भोजन नहीं मिल पाया जिस कारण से छात्राएं भूखी रही वही सुबह शनिवार को नाश्ते में सभी छात्राओं को ब्रेड परोसे गए तो कई छात्राओं को सड़े हुए ब्रेड मिलने की शिकायत मिली शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने शीघ्र ही सड़े हुए ब्रेड को परोसने से इंकार कर दिया इसकी भनक स्थानीय अभिभावकों को लगी तो उन्होंने स्कूल में भोजन की सप्लाई करने वाले ठेकेदार का घेराव कर हंगामा काटा .
स्थानीय अभिभावक सालक राम जोशी ने बताया कि बार-बार ठेकेदार द्वारा भोजन को सही सप्लाई नहीं दी जा रही है बीती रात्रि को कई छात्राओं को भोजन नहीं मिल पाया आज सुबह नाश्ते में भी फंगल वाले ब्रेड दिए गए इस संबंध में हम लोगों ने जिलाधिकारी देहरादून को वह समाज कल्याण अधिकारी जनजाति आयोग को भी एक्स के माध्यम से शिकायत की है उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा शीघ्र ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन को ग्रामीण बाध्य होंगे
वहीं स्थानीय ग्रामीण किशन कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बार-बार ठीक खाना नहीं दिया जा रहा है सड़े हुए फलों की सप्लाई की जा रही है मीनू के हिसाब से भोजन नहीं दिया जा रहा है पूर्व में भी ठेकेदार को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन वह अपनी मर्जी से ही छात्राओं को भोजन दे रहे हैं अगर छात्राओं को सही और शुद्ध भोजन नहीं दिया तो उग्र आंदोलन होगा
वही स्कूली छात्रा काजल राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय में 300 छात्राएं अध्ययनरत है खाने में समस्या आ रही है 2 दिनों से हमें खाना नहीं मिल रहा है नाश्ते में सड़े हुए ब्रेड मिल रहे हैं हमें अच्छा खाना मिलना चाहिए वह समय से मिलना चाहिए ताकि सभी छात्राओं को स्वास्थ्य ठीक रहे


Conclusion:वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल सकलानी ने बताया कि शुक्रवार को जन्माष्टमी का 115 लड़कियों ने व्रत रखा था रात को 12:00 बजे व्रत खोलने के बाद लड़कियां भोजन करने के लिए डाइनिंग टेबल पर गई तो 36 लड़कियों को भोजन नहीं मिला और सुबह नाश्ते में ब्रेड परोसे गए कुछ को सही ब्रेड दिए गए लेकिन बाकी कुछ-कुछ सड़े हुए ब्रेड परोसे गए जिसे हमने तत्काल रोक दिया और कुछ लड़कियों को नाश्ता नहीं मिल पाया है ठेकेदार के खिलाफ सक्षम अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है
बाइट_ अनिल सकलानी प्रभारी प्रधानाचार्य
राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय लांघा पोखरी चकराता

बाइट_ सालक राम जोशी _अभिभावक

बाइट_ काजल राणा _स्कूली छात्रा
बाइट _किशन कुमार _अभिभावक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.