ETV Bharat / state

जायकेदार है इस रेस्टोरेंट की आलू पूड़ी, जो भी खाये खिंचा चला आए - पूड़ी सब्जी का स्वाद

देहरादून के हनुमान चौक स्थित एक रेस्टोरेंट की आलू पूड़ी का स्वाद इतना जायकेदार है कि जो एक बार खाता है खिंचा चला आता है. ₹80 की थाली में आलू पूड़ी, कद्दू की सब्जी, कचौड़ी, गुलाब जामुन और स्वादिष्ट खीर परोसी जाती है.

famous restaurant of dehradun
dehradun
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 9:12 AM IST

देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून में मौजूद इंडियन मिलिट्री एकडमी (IMA), फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट(FRI) और सर्वे ऑफ इंडिया के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा लेकिन देहरादून में कई ऐसे फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट्स भी हैं. जिनका स्वाद सालों से लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है.

हम बात कर रहे हैं देहरादून शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक हनुमान चौक मार्केट में स्थित 'चेतन रेस्टोरेंट' की. इस रेस्टोरेंट में परोसी जाने वाली आलू पूड़ी के स्वाद के दीवाने सिर्फ दूनवासी ही नहीं बल्कि दून का रुख करने वाले पर्यटक भी हैं. जिस वजह से वो इस रेस्टोरेंट की ओर खिंचे चले आते हैं.

जायकेदार है इस रेस्टोरेंट की आलू पूड़ी

इस रेस्टोरेंट में आने वालों को आलू-पूड़ी एक अलग अंदाज में परोसी जाती है. ₹80 की थाली में आलू पूड़ी, कद्दू की सब्जी, कचौड़ी, गुलाब जामुन और स्वादिष्ट खीर परोसी जाती है.

रेस्टोरेंट के मालिक अश्विनी सैनी बताते हैं कि लगभग 35 साल पहले उनके पिता ने रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी. उस दौर में भी यहां आलू पूड़ी के साथ कद्दू की सब्जी, सलाद और मीठा पत्तल में परोसा जाता था और आज भी पत्तल में ही यही व्यंजन परोसे जाते हैं.

पढ़ें- निर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब होगा योग नगरी ऋषिकेश

अश्विनी सैनी कहते हैं कि उनसे रेस्टोरेंट में देश कोने-कोने से लोग आते हैं. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी आ चुकी हैं. अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी अपने परिवार के साथ आ चुके हैं.

देहरादून: प्रदेश की राजधानी देहरादून में मौजूद इंडियन मिलिट्री एकडमी (IMA), फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट(FRI) और सर्वे ऑफ इंडिया के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा लेकिन देहरादून में कई ऐसे फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट्स भी हैं. जिनका स्वाद सालों से लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है.

हम बात कर रहे हैं देहरादून शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक हनुमान चौक मार्केट में स्थित 'चेतन रेस्टोरेंट' की. इस रेस्टोरेंट में परोसी जाने वाली आलू पूड़ी के स्वाद के दीवाने सिर्फ दूनवासी ही नहीं बल्कि दून का रुख करने वाले पर्यटक भी हैं. जिस वजह से वो इस रेस्टोरेंट की ओर खिंचे चले आते हैं.

जायकेदार है इस रेस्टोरेंट की आलू पूड़ी

इस रेस्टोरेंट में आने वालों को आलू-पूड़ी एक अलग अंदाज में परोसी जाती है. ₹80 की थाली में आलू पूड़ी, कद्दू की सब्जी, कचौड़ी, गुलाब जामुन और स्वादिष्ट खीर परोसी जाती है.

रेस्टोरेंट के मालिक अश्विनी सैनी बताते हैं कि लगभग 35 साल पहले उनके पिता ने रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी. उस दौर में भी यहां आलू पूड़ी के साथ कद्दू की सब्जी, सलाद और मीठा पत्तल में परोसा जाता था और आज भी पत्तल में ही यही व्यंजन परोसे जाते हैं.

पढ़ें- निर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब होगा योग नगरी ऋषिकेश

अश्विनी सैनी कहते हैं कि उनसे रेस्टोरेंट में देश कोने-कोने से लोग आते हैं. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी आ चुकी हैं. अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी अपने परिवार के साथ आ चुके हैं.

Intro:Special Dehradun Street food story

File send from FTP

FTP Folder - uk_deh_02_doon_famous_resturent_pkg_7201636

देहरादून- प्रदेश की राजधानी देहरादून में मौजूद इंडियन मिलट्री अकैडमी(IMA), फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट(FRI) और सर्वे ऑफ इंडिया के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा लेकिन देहरादून मैं कई ऐसे फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट्स भी हैं जिनका स्वाद सालों से लोगों के जबान पर चढ़ा हुआ है ।

यहां हम बात कर रहे हैं देहरादून शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक हनुमान चौक मार्केट में स्थित 'चेतन रेस्टुरेंट' की । इस रेस्टुरेंट में परोसी जाने वाली आलू, पूड़ी के स्वाद के सिर्फ दून वासी दीवाने हैं । बल्कि दून का रुख करने वाले कई पर्यटक भी इस रेस्टुरेंट के की ओर खिंचे चले आते हैं ।

बता दे की इस रेस्टोरेंट में आने वालों को आलू- पूड़ी एक अलग ही अंदाज में परोसी जाती है । एक 80 रुपए की थाली में आपको यहां आलू- पूड़ी , कद्दू की सब्जी, कचौड़ी , गुलाब जामुन और स्वादिष्ट खीर परोसी जाती है ।


Body:बीते कई सालों से इस रेस्टुरेंट को चलाने वाले अश्विनी सैनी बताते हैं कि लगभग 35 साल पहले उनके पिता ने इस छोटे
से रेस्टुरेंट की शुरुआत की थी । उस दौर में भी यहां आलू पूड़ी के साथ कद्दू की सब्जी, सलाद और मीठा परोसा जाता था और आज भी पत्तल में ही यह परोसा जाता है । लेकिन ईश्वर की कृपा से बीते कई सालों से लोग देश के कौने- कौने से उनके रेस्टुरेंट का रुख करते आ रहे हैं । यहां तक कि कई बड़े नेता और बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी उनके रेस्टुरेंट की आलू पूड़ी का स्वाद चख चुके हैं ।

वहीं बीते कई सालों से इस रेस्टुरेंट का रुख करते आ रहे लोग बताते हैं कि इस छोटे से रेस्टुरेंट में उन्हें वाजिब दामों में घर जैसी आलू पूड़ी का स्वाद चखने को मिल पाता है । हालांकि यहां भीड़ बहुत होती है । लेकिन साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.