देहरादून: शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतें मिलने के बाद राजधानी देहरादून में आबकारी विभाग विभाग ने ताबड़तोड़ नोटिस जारी किए. ओवर रेटिंग करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने टीम बनाकर इसके खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.
देहरादून में आबकारी विभाग ओवर रेटिंग को लेकर आ रही शिकायतों के चलते सख्ती के मूड में है. इस सिलसिले में जिला आबकारी अधिकारी ने टीम गठित कर ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. यहां आबकारी की टीम ने 2 शराब की दुकानों को ओवर रेटिंग के लिए नोटिस जारी कर दिया है. जबकि, भविष्य में ऐसा न करने के लिए भी सख्त आदेश जारी किए गए हैं.
जिला आबकारी अधिकारी ने पटेल नगर और राजपुर क्षेत्र की शराब की दुकानों को नोटिस दिए हैं. उधर आबकारी मुख्यालय की टीम ने जिले की कई दुकानों को नोटिस जारी कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार अब तक 10 से ज्यादा ओवर रेटिंग के नोटिस जारी किए गए हैं.
पढ़ें: उत्तराखंड श्रम विभाग हेल्पलाइन पर शिकायतों की लगी झड़ी, सबसे ज्यादा फैक्ट्री संबंधी शिकायतें
बता दें कि जिले में ओवर रेटिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. राज्य में शराब की कीमतें बढ़ाये जाने के बावजूद शराब कारोबारी शराब मंहगी बेच रहे थे. जिसके बाद जिला आबकारी की तरफ से छापेमारी की करवाई की जा रही है.
वहीं, जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र बंगवाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लंबे समय बाद शराब की दुकानें खुली हैं. जिसके चलते अधिक संख्या में लोग शराब खरीदने पहुंच रहे हैं. ऐसे में शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारों में लगे लोगों को ओवर रेट शराब देने वालों के हौसले तोड़ना बेहद जरूरी है. इसीलिए नोटिस जारी किया गया है.