ETV Bharat / state

EVM मशीन के डेमो के दौरान हुई हैंग, कांग्रेस पार्षदों ने खड़े किए सवाल

डेमो दिखाने के दौरान EVM मशीन में आई खामी, कांग्रेस पार्षदों ने खड़े किए सवाल

evm
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 12:07 PM IST

ऋषिकेशः नगर निगम में ईवीएम मशीन डेमो दिखाने के दौरान खामी आ गई. आनन-फानन में कर्मचारियों ने मशीन खराब होने का हवाला देते हुए दूसरी मशीन मंगाई. जिसके बाद डेमो दिया गया. वहीं, कांग्रेस पार्षदों ने मामले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि डेमो में ही ईवीएम की पोल खुल गई है. ऐसे में चुनाव के दौरान ईवीएम पर गड़बड़ी होने की आशंका है.

दरअसल, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी नगर निगम में आगामी चुनाव को लेकर ईवीएम मशीन का डेमो दे रहे थे. इस दौरान ईवीएम मशीन में टीम ने जैसे ही नोटा का बटन दबाया मशीन जवाब दे गई. कुछ देर बाद दोबारा कोशिश करने पर मशीन हैंग हो गई. आनन-फानन में कर्मचारियों ने तत्काल दूसरी मशीन लगाकर डेमो दिया.

जानकारी देते पार्षद मनीष शर्मा और नगर निगम कर अधीक्षक निशाद अंसारी

undefined

वहीं, मशीन के हैंग होने पर मौके मौजूद सभासदों ने जमकर चुटकी ली. पार्षद मनीष शर्मा ने बताया कि ईवीएम मशीन डेमो के दौरान ही हैंग होने इसकी पोल खुल गई है. ऐसे में चुनाव में वोटिंग के लिए भेजे जाने पर वोटिंग ठीक होने का अनुमान जताना मुश्किल है.

मामले पर अधिकारियों का कहना है कि ये केवल डेमो था. नगर निगम कर अधीक्षक निशाद अंसारी ने बताया नये ईवीएम मशीन के डेमो में वोट डालने वाले को पता चल सकेगा कि उन्होंने किसे वोट दिया है. यहां पर मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण दूसरी मशीन लगानी पड़ी.

ऋषिकेशः नगर निगम में ईवीएम मशीन डेमो दिखाने के दौरान खामी आ गई. आनन-फानन में कर्मचारियों ने मशीन खराब होने का हवाला देते हुए दूसरी मशीन मंगाई. जिसके बाद डेमो दिया गया. वहीं, कांग्रेस पार्षदों ने मामले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि डेमो में ही ईवीएम की पोल खुल गई है. ऐसे में चुनाव के दौरान ईवीएम पर गड़बड़ी होने की आशंका है.

दरअसल, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी नगर निगम में आगामी चुनाव को लेकर ईवीएम मशीन का डेमो दे रहे थे. इस दौरान ईवीएम मशीन में टीम ने जैसे ही नोटा का बटन दबाया मशीन जवाब दे गई. कुछ देर बाद दोबारा कोशिश करने पर मशीन हैंग हो गई. आनन-फानन में कर्मचारियों ने तत्काल दूसरी मशीन लगाकर डेमो दिया.

जानकारी देते पार्षद मनीष शर्मा और नगर निगम कर अधीक्षक निशाद अंसारी

undefined

वहीं, मशीन के हैंग होने पर मौके मौजूद सभासदों ने जमकर चुटकी ली. पार्षद मनीष शर्मा ने बताया कि ईवीएम मशीन डेमो के दौरान ही हैंग होने इसकी पोल खुल गई है. ऐसे में चुनाव में वोटिंग के लिए भेजे जाने पर वोटिंग ठीक होने का अनुमान जताना मुश्किल है.

मामले पर अधिकारियों का कहना है कि ये केवल डेमो था. नगर निगम कर अधीक्षक निशाद अंसारी ने बताया नये ईवीएम मशीन के डेमो में वोट डालने वाले को पता चल सकेगा कि उन्होंने किसे वोट दिया है. यहां पर मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण दूसरी मशीन लगानी पड़ी.
Intro:Body:

evm machine hang in rishikesh,EVM machine,evm machine demo,election commission,election,rishikesh news,uttarakhand news,municipal rishikesh,EVM hack,,EVM मशीन ऋषिकेश,ईवीएम मशीन,EVM मशीन डेमो,चुनाव आयोग,लोकसभा चुनाव,ऋषिकेश न्यूज,उत्तराखंड न्यूज,नगर निगम ऋषिकेश

https://www.youtube.com/embed/xW6boPB6Jnw

evm machine hand in rishikesh 

EVM मशीन के डेमो के दौरान हुई हैंग, कांग्रेस पार्षदों ने खड़े किए सवाल

डेमो दिखाने के दौरान EVM मशीन में आई खामी, कांग्रेस पार्षदों ने खड़े किए सवाल

ऋषिकेशः नगर निगम में ईवीएम मशीन डेमो दिखाने के दौरान खामी आ गई. आनन-फानन में कर्मचारियों ने मशीन खराब होने का हवाला देते हुए दूसरी मशीन मंगाई. जिसके बाद डेमो दिया गया. वहीं, कांग्रेस पार्षदों ने मामले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि डेमो में ही ईवीएम की पोल खुल गई है. ऐसे में चुनाव के दौरान ईवीएम पर गड़बड़ी होने की आशंका है.

दरअसल, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी नगर निगम में आगामी चुनाव को लेकर ईवीएम मशीन का डेमो दे रहे थे. इस दौरान ईवीएम मशीन में टीम ने जैसे ही नोटा का बटन दबाया मशीन जवाब दे गई. कुछ देर बाद दोबारा कोशिश करने पर मशीन हैंग हो गई. आनन-फानन में कर्मचारियों ने तत्काल दूसरी मशीन लगाकर डेमो दिया. 

वहीं, मशीन के हैंग होने पर मौके मौजूद सभासदों ने जमकर चुटकी ली. पार्षद मनीष शर्मा ने बताया कि ईवीएम मशीन डेमो के दौरान ही हैंग होने इसकी पोल खुल गई है. ऐसे में चुनाव में वोटिंग के लिए भेजे जाने पर वोटिंग ठीक होने का अनुमान जताना मुश्किल है. 

मामले पर अधिकारियों का कहना है कि ये केवल डेमो था. नगर निगम कर अधीक्षक निशाद अंसारी ने बताया नये ईवीएम मशीन के डेमो में वोट डालने वाले को पता चल सकेगा कि उन्होंने किसे वोट दिया है. यहां पर मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण दूसरी मशीन लगानी पड़ी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.