ETV Bharat / state

देहरादून रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़, 69 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

देहरादून में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें 37 कंपनियों ने प्रतिभाग किया. जबकि, 793 अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में पहुंचे. वहीं, 69 अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर दिया गया.

Dehradun Rojgar mela
देहरादून रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 1:49 PM IST

देहरादून रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़.

देहरादूनः युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. यह रोजगार मेला कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से लगाया गया. वहीं, रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 37 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया. इतना ही नहीं 69 अभ्यर्थियों को जॉब का ऑफर लेटर भी दिया गया.

दरअसल, देहरादून रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 37 प्रतिष्ठित कंपनियों ने शिरकत की. इसमें फार्मास्यूटिकल, मार्केटिंग, सेल्स, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग सेक्टर, होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां शामिल हुई. मेले में सेल्स एग्जीक्यूटिव, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, केमिस्ट, ऑपरेटर, ट्रेनी सेल्स कोऑर्डिनेटर, मेंटेनेंस, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वैलनेस एडवाइजर ऑफिस स्टाफ आदि के पदों की योग्यता वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः भीमताल का औद्योगिक क्षेत्र वीरान घाटी में तब्दील, विधायक राम सिंह कैड़ा ने उठाई ये मांग

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के दौरान साक्षात्कार में 793 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जबकि, साक्षात्कार के बाद विभिन्न कंपनियों ने 149 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया. इनमें से 69 अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर दिए गए. जबकि, 208 अभ्यर्थियों का द्वितीय साक्षात्कार के लिए चयन किया गया.

उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सेवायोजन कार्यालय की ओर से प्रत्येक 2 महीने के अंतराल पर रोजगार मेले का आयोजन कराया जाता है. इसमें करीब 40 से 50 विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है, ताकि योग्यतानुसार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सकें.

बता दें कि अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों में पुरुषों की संख्या 118 रही तो महिलाओं की संख्या 31 थी. इसके अलावा द्वितीय साक्षात्कार के लिए 208 अभ्यर्थी चयनित हुए. उन्हें भी साक्षात्कार के बाद जॉब मिलने के अवसर मिलेगा.

देहरादून रोजगार मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़.

देहरादूनः युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. यह रोजगार मेला कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से लगाया गया. वहीं, रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 37 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया. इतना ही नहीं 69 अभ्यर्थियों को जॉब का ऑफर लेटर भी दिया गया.

दरअसल, देहरादून रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 37 प्रतिष्ठित कंपनियों ने शिरकत की. इसमें फार्मास्यूटिकल, मार्केटिंग, सेल्स, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग सेक्टर, होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां शामिल हुई. मेले में सेल्स एग्जीक्यूटिव, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, केमिस्ट, ऑपरेटर, ट्रेनी सेल्स कोऑर्डिनेटर, मेंटेनेंस, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वैलनेस एडवाइजर ऑफिस स्टाफ आदि के पदों की योग्यता वाले अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः भीमताल का औद्योगिक क्षेत्र वीरान घाटी में तब्दील, विधायक राम सिंह कैड़ा ने उठाई ये मांग

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के दौरान साक्षात्कार में 793 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जबकि, साक्षात्कार के बाद विभिन्न कंपनियों ने 149 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया. इनमें से 69 अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर दिए गए. जबकि, 208 अभ्यर्थियों का द्वितीय साक्षात्कार के लिए चयन किया गया.

उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से सेवायोजन कार्यालय की ओर से प्रत्येक 2 महीने के अंतराल पर रोजगार मेले का आयोजन कराया जाता है. इसमें करीब 40 से 50 विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है, ताकि योग्यतानुसार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सकें.

बता दें कि अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों में पुरुषों की संख्या 118 रही तो महिलाओं की संख्या 31 थी. इसके अलावा द्वितीय साक्षात्कार के लिए 208 अभ्यर्थी चयनित हुए. उन्हें भी साक्षात्कार के बाद जॉब मिलने के अवसर मिलेगा.

Last Updated : Jun 25, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.