देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं. जिसके तहत बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा स्कूल से जुड़े सभी शिक्षण कार्य भी ऑनलाइन या फिर अन्य संचार माध्यम से किए जा रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी कई स्कूलों से विद्यालय प्रबंधन की तरफ से शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के लिए स्कूल बुलाने की शिकायतें आ रही हैं. वहीं शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ेंः कैसे रुकेगा संक्रमण, अस्पतालों में नहीं है दो गज की दूरी और मास्क जरूरी
शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूल प्रबंधन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षक को किसी भी कार्य के लिए स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बना सकता. ऐसा करना सीधे तौर पर कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना माना जाएगा. यानी जब तक सरकार की ओर से स्कूलों को बंद किया गया है, तब तक शिक्षक घर पर ही रह कर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज देंगे. साथ ही ऑनलाइन माध्यम से ही स्कूल से जुड़े अन्य कार्य करेंगे.