ETV Bharat / state

दून विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी - दून विश्वविद्यालय न्यूज

इस बार दून विश्वविद्यालय में यूजी के सभी कोर्सेज के लिए 872 सीटें हैं. जिसके तहत आगामी 20 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय प्रशासन दूसरी कटऑफ लिस्ट भी जारी कर सकता है.

doon-university
दून विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:52 PM IST

देहरादून: अगर आपने दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किया हुआ है तो यह खबर आपके लिए है. दून विश्वविद्यालय ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए शुकवार को अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. जिसे आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

शुकवार को जारी हुई पहली कट ऑफ लिस्ट में जिन छात्रों का नाम है, वह छात्र अब आगामी 15 अक्टूबर तक सीधे ऑनलाइन या ऑफलाइन दाखिला ले सकते हैं. दरअसल कोरोना महामारी के चलते पहली बार दून विवि प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कर रहा है. विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को 12वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश दे रहा है.

पढ़ें- अब बहाने नहीं बना पाएंगे कर्मचारी और अधिकारी, गूगल मीट से रोजाना समीक्षा

जिन छात्रों का नाम पहली कट ऑफ लिस्ट में शामिल है. वह छात्र सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे के बीच कभी भी मांगे गए दस्तावेजों को प्रस्तुत कर दाखिला ले सकते हैं. इस दौरान दाखिले के लिए पंजीकरण फॉर्म के साथ शुल्क जमा करने की रसीद जरूर संलग्न करें.

इस बार दून विश्वविद्यालय में यूजी के सभी कोर्सेज के लिए 872 सीटें है. जिसके तहत आगामी 20 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय प्रशासन दूसरी कटऑफ लिस्ट भी जारी कर सकता है. फ़िलहाल पीजी दाखिलों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. इसकी प्रमुख वजह यह है कि कोरोना संकट काल में अब तक तमाम कॉलेजों में यूजी फाइनल ईयर के रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि रिजल्ट जारी होने के बाद ही संभवतः अगले 20-25 दिनों में पीजी की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.