देहरादून: दो साल के लंबे अंतराल के बाद अब राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (Government Doon Medical College, dehradun) को शासन की ओर से नई एमआरआई मशीन (Magnetic Resonance Imaging) उपलब्ध करा दी गई है, जिसके बाद दून अस्पताल में आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. अस्पताल को मिली एमआरआई मशीन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. अस्पताल प्रबंधन मशीन के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में जुट गया है.
इसके लिए बाकायदा पुरानी बिल्डिंग में स्थित रेडियोलॉजी विभाग (Radiology Department) के पास एक कमरे का निर्माण किया जा रहा है. इसमें दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर केसी पंत और डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री लगातार नजर लगाए हुए हैं. डॉक्टर खत्री का कहना है कि इस महीने के आखिर तक एमआरआई मशीन का इनॉग्रेशन हो जाएगा. इस मशीन के आने से मरीजों को भारी राहत मिलेगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में नए जिलों के गठन पर सियासत शुरू, दर्जनभर सीटों पर प्रभाव डालने का पैंतरा
उन्होंने बताया कि अस्पताल में आए मरीजों को प्राइवेट सेंटर में जाकर एमआरआई कराने के लिए मजबूर होना पड़ता था लेकिन मरीजों की दिक्कतें दूर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि एमआरआई जांच का शुल्क जो पूर्व में निर्धारित था, वहीं शुल्क इस मशीन के इंस्टॉलेशन के बाद लिया जाएगा. बता दें, निजी अस्पतालों और डायग्नोस्टिक केंद्रों में एमआरआई जांच आठ हजार से 12 हजार रुपए तक में होती है, जबकि दून अस्पताल में साढ़े तीन हजार रुपए में होती है.
एमआरआई मशीन (MRI- Magnetic Resonance Imaging) हमारे शरीर के भीतर की तस्वीरें लेती है और किसी भी प्रकार की समस्याओं को उजागर करती है. MRI मशीन को मुख्य तौर पर जोड़ों, दिमाग, टखने, छाती, कलाई, हृदय और रक्त वाहिकाओं की जांच के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.