देहरादून: कोरोना की संभावित चौथी लहर को ध्यान में रखकर दून अस्पताल अलर्ट मोड पर है. दून अस्पताल की ओपीडी में गले की तकलीफ, बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है. दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ केसी पंत (Medical Superintendent Dr KC Pant) ने बताया कि कोरोना की चौथी लहर की आहट को देखते हुए सभी चिकित्सकों को ओपीडी में अनयूजुअल प्रेजेंटेशन वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए हैं. हालांकि, राहत की बात है कि अब तक ओपीडी में कोई संक्रमित मरीज नहीं आया है लेकिन एहतियातन सभी चिकित्सकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गये हैं.
वहीं, स्कूल के बच्चों और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद दून अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. डॉक्टर पंत का कहना है कि कोरोना के चौथी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर शासन और सरकारी स्तर पर निर्णय लिया जाता है, तो अस्पताल में मैन पावर की कमी भी दूर हो जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 24 नए संक्रमित
उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवाइयां, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड की समुचित व्यवस्था है. कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. अनुराग अग्रवाल, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एनएस खत्री के अलावा डॉ नारायण जीत, डॉ निधि उनियाल को विशेष निगरानी बरतने को कहा गया है.