देहरादूनः दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस की फायर ब्रिगेड ने अपनी कमर कस ली है. सभी फायर स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं देहरादून के भीड़-भाड़ वाले बाजारों में अग्निशमन की एक-एक टीम लगा दी गई है. पलटन बाजार और धामावाला जैसे व्यस्ततम इलाकों में मिनी फायर बिग्रेड की गाड़ियों को लगाया गया है. नगर के अधिकारी ने बताया कि सभी फायर कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से निर्देशित कर दिया गया है.
बता दें की दीपावली सीजन पर लोगों का बाजारों में रुख होने के कारण काफी भीड़ देखने को मिल रही है. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों और क्षेत्र अधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से निर्देशित किया है. वहीं देहरादून के सभी बाजारों में एक-एक टीम को लगा दिया गया है. जिससे होने वाली अनहोनी पर काबू पाया जा सके.
पढ़ेःदून के नए वार्डो में व्यवसायिक कर वसूलने की तैयारी, नागरिकों ने दर्ज कराई आपत्ति
वहीं अग्निशमन विभाग ने कई इलाकों में बड़ी-बड़ी पानी की टंकियों के मालिकों से बात कर पानी की व्यवस्था भी कर ली है. जिससे कोई घटना होने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों का इंतजार न करना पड़े. नगर अग्निशमन अधिकारी अर्जुन सिंह रांगड़ ने बताया कि दीपावली का पर्व काफी चुनौतीपूर्ण होता है. इसके लिए देहरादून में 8 जगह फायर यूनिट तैयार की गई हैं.