ETV Bharat / state

कोरोना हॉटस्पॉट प्रतिबंधित इलाकों की ऐसी है व्यवस्था, देखिए ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट - etv bharat ground reporting

ईटीवी भारत ने देहरादून के हॉटस्पॉट एरिया मुस्लिम कॉलोनी प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर जानने का प्रयास किया कि यहां किस तरह की पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाई गई है. वहीं कोरोना हॉटस्पॉट प्रतिबंधित क्षेत्र में सभी आवश्यक व आपातकाल सेवाओं को लेकर पुलिस तत्पर दिखी.

dehradun
ETV भारत ग्राउंड रिपोर्ट
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 6:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित इंदिरा गांधी वन अनुसंधान संस्थान के अलावा अभी तक राज्य में 7 कोरोना पॉजिटिव इलाकों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया है. यहां पूर्ण तरह से आवाजाही को प्रतिबंध किया गया है. देहरादून में भगत सिंह कॉलोनी, कारगी क्षेत्र, डोईवाला में केशव विहार, लक्खीबाग में मुस्लिम कॉलोनी सहित हरिद्वार ज़िले में दो और एक नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए सख्त नाकेबंदी कर प्रतिबंधित किया गया है.

हालांकि, इन सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आवश्यकतानुसार प्रशासन व पुलिस टीमों द्वारा सभी तरह की आवश्यक सामग्री सहित स्वास्थ्य-दवा संबंधी को डिमांड पर उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था भी बनाई गई है. इतना ही नहीं इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में किसी तरह की भी आपातकाल सेवाओं को पूरा करने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल मदद देने की व्यवस्था भी बनाई गई है.

ETV भारत ग्राउंड रिपोर्ट

कोरोना हॉटस्पॉट एरिया मुस्लिम कॉलोनी का लिया जायजा

ईटीवी भारत ने ऐसे ही देहरादून के हॉटस्पॉट एरिया मुस्लिम कॉलोनी प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर जानने का प्रयास किया कि यहां किस तरह की पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाई गई है. हॉटस्पॉट प्रतिबंधित क्षेत्र में सभी आवश्यक व आपातकाल सेवाओं को लेकर पुलिस तत्पर दिखी.

उधर देहरादून रेलवे स्टेशन से सटे कोरोना हॉटस्पॉट एरिया में शामिल मुस्लिम कॉलोनी के बाहर किस तरह की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई है. इसका जायजा ईटीवी भारत ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में लिया. लक्खीबाग से मुस्लिम कॉलोनी में जाने वाले सभी रास्तों को पूर्ण रूप से आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि 6 हजार परिवारों से अधिक आबादी वाले प्रतिबंधित मुस्लिम कॉलोनी में सभी आवश्यक और आपातकाल सेवाओं के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात हैं.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

पुलिसकर्मियों द्वारा सभी तरह की व्यवस्थाओं को तत्काल सूचना के आधार पर पूरा किया जा रहा है. वहीं इस इलाके में लोग घरों से बाहर ना निकले और किसी तरह का तनाव ना हो, इसको लेकर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही है.

शरारती तत्व पैदा कर रहे हैं समस्या

मुस्लिम कॉलोनी के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की मानें तो आवश्यकताओं को पूरा करने के बावजूद भी कुछ शरारती तत्व कई बार समस्या पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की परेशानी को भी पुलिस टीमों द्वारा व्यवस्थित किया जा रहा है.

वहीं कोरोना पॉजिटिव हॉटस्पॉट इलाकों में लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने वाले आईडीटीए कर्मियों की मानें तो पूर्ण रूप प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में ड्रोन की नजर से तैयार रिपोर्ट को संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया जा रहा हैं. ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित इंदिरा गांधी वन अनुसंधान संस्थान के अलावा अभी तक राज्य में 7 कोरोना पॉजिटिव इलाकों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया है. यहां पूर्ण तरह से आवाजाही को प्रतिबंध किया गया है. देहरादून में भगत सिंह कॉलोनी, कारगी क्षेत्र, डोईवाला में केशव विहार, लक्खीबाग में मुस्लिम कॉलोनी सहित हरिद्वार ज़िले में दो और एक नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए सख्त नाकेबंदी कर प्रतिबंधित किया गया है.

हालांकि, इन सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आवश्यकतानुसार प्रशासन व पुलिस टीमों द्वारा सभी तरह की आवश्यक सामग्री सहित स्वास्थ्य-दवा संबंधी को डिमांड पर उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था भी बनाई गई है. इतना ही नहीं इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में किसी तरह की भी आपातकाल सेवाओं को पूरा करने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल मदद देने की व्यवस्था भी बनाई गई है.

ETV भारत ग्राउंड रिपोर्ट

कोरोना हॉटस्पॉट एरिया मुस्लिम कॉलोनी का लिया जायजा

ईटीवी भारत ने ऐसे ही देहरादून के हॉटस्पॉट एरिया मुस्लिम कॉलोनी प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर जानने का प्रयास किया कि यहां किस तरह की पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाई गई है. हॉटस्पॉट प्रतिबंधित क्षेत्र में सभी आवश्यक व आपातकाल सेवाओं को लेकर पुलिस तत्पर दिखी.

उधर देहरादून रेलवे स्टेशन से सटे कोरोना हॉटस्पॉट एरिया में शामिल मुस्लिम कॉलोनी के बाहर किस तरह की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई है. इसका जायजा ईटीवी भारत ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में लिया. लक्खीबाग से मुस्लिम कॉलोनी में जाने वाले सभी रास्तों को पूर्ण रूप से आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि 6 हजार परिवारों से अधिक आबादी वाले प्रतिबंधित मुस्लिम कॉलोनी में सभी आवश्यक और आपातकाल सेवाओं के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात हैं.

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

पुलिसकर्मियों द्वारा सभी तरह की व्यवस्थाओं को तत्काल सूचना के आधार पर पूरा किया जा रहा है. वहीं इस इलाके में लोग घरों से बाहर ना निकले और किसी तरह का तनाव ना हो, इसको लेकर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही है.

शरारती तत्व पैदा कर रहे हैं समस्या

मुस्लिम कॉलोनी के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की मानें तो आवश्यकताओं को पूरा करने के बावजूद भी कुछ शरारती तत्व कई बार समस्या पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की परेशानी को भी पुलिस टीमों द्वारा व्यवस्थित किया जा रहा है.

वहीं कोरोना पॉजिटिव हॉटस्पॉट इलाकों में लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने वाले आईडीटीए कर्मियों की मानें तो पूर्ण रूप प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में ड्रोन की नजर से तैयार रिपोर्ट को संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिया जा रहा हैं. ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.