देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत होटल न्यू मोती महल के कमरे में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ. मृतक का नाम गुरुदयाल बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
होटल के कर्मचारियों ने थाना कोतवाली नगर में सूचना दी की होटल के कमरा नंबर 12 में रुके व्यक्ति बार-बार खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची तो बुजुर्ग का शव बेड पर पड़ा मिला. मृतक के पास मौजूद दस्तावेजों की मदद से उसके परिजनों से संपर्क साधा गया और उन्हें घटना की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें-काशीपुर: अज्ञात कारणों से महिला ने निगला जहर, इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि गुरुदयाल (68वर्षीय) होटल में 10 जनवरी को आकर रुका था. जो उत्तरकाशी में रोड रोलर चलाने का काम करता था. वह देहरादून में किसी मुकदमे के सिलसिले में पैरवी करने आया था. वहीं, मृतक का काफी समय से परिजनों से संपर्क भी नहीं हुआ था. नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि मृतक गुरुदयाल शराब पीने का आदी था. वहीं, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उनके आने पर ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.