देहरादून/हरिद्वार/चमोली: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए आज 22 जनवरी से पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं. प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव होना है, जिसमें कुल 1282 वार्ड हैं. इन निकायों में कुल 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. निकाय चुनाव में कुल 3029,028 मतदाता हैं. जिसमें 1,562,349 पुरुष और 1,466,151 महिला मतदाताओं के साथ ही 528 अन्य मतदाता शामिल हैं. निकाय चुनाव के लिए प्रदेश भर में 16 हजार 284 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत 25 हजार 800 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
राजधानी देहरादून के उद्यान विभाग के कैंपस में सभी पोलिंग पटियां इकट्ठी हुईं. जहां सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुईं. परिवहन विभाग की करीब 550 गाड़ियों से मतदान कर्मियों को मतदान स्थल पर पहुंचाया जा रहा है. सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के लिए 100 सरकारी वाहन, जबकि दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक लाने और ले जाने के लिए 20 वाहन तैनात किया गए हैं.
देहरादून जिले में 25 पिंक बूथ: देहरादून नगर निगम में नगर निकाय चुनाव में पार्षद उम्मीदवार 384 करीब हैं. मेयर उम्मीदवार 11 हैं. देहरादून जिले में 438 मतदान केंद्र और 845 पोलिंग बूथ हैं. इनमें 25 पिंक बूथ जिसमें से 20 देहरादून और 5 ऋषिकेश में बनाए गए हैं. जिले में 141 संवेदनशील केंद्र और 380 संवेदनशील स्थल हैं. 114 अति संवेदनशील केंद्र और 302 अति संवेदनशील स्थल हैं.
जिले में निर्वाचन के लिए 27 जोनल अधिकारी और 63 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही कुल 4704 मतदान कर्मचारियों और 1454 मतगणना कर्मचारियों की निकाय चुनाव में रहेंगे. देहरादून के लिए 7 निर्वाचन अधिकारी, मतगणना के दिन प्रत्येक आरओ के अंतर्गत 15-15 टेबल लगाई जा रही है. नगर निकाय निर्वाचन लेखा मिलान के लिए 17 लेखा टीमें है. चुनाव के मद्देनजर देहरादून जिले में चार अंतरराज्यीय बैरियर और 13 चेकिंग बैरियर बनाए गए हैं.
मसूरी में प्रशासन की तैयारियां पूरी: मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मसूरी एसडीएम अनामिका सिंह द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों को दिशा निर्देश देने के बाद रवाना किया गया. एसडीएम अनामिका ने बताया कि मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 30 पोलिंग बूथ हैं. 23 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
चमोली में 10 निकायों पर चुनाव: वहीं चमोली जिले से अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टिंयों को आज स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से रवाना किया गया. स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, नोडल अधिकारी कार्मिक नंदन कुमार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को मतपेटी और मतदान सामग्री के साथ उनके मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया. जिले की 4 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतों के 64 वार्ड में 80 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.
पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारियों को उचित निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर मतदान शुरू होने और प्रत्येक दो घंटे में मतदान का अपडेट निर्वाचन कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के साथ ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद उसी दिन सभी पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए. रवानगी से पूर्व ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों ने अपना मतदान किया.
गौर है कि चमोली जिले की 4 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतों में 26,112 महिला, 28,062 पुरुष, 3 अन्य सहित कुल 54,177 मतदाता पंजीकृत हैं. जिले की सभी निकायों को 10 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है. चार मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 20 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.
हरिद्वार में 14 निकायों पर चुनाव: हरिद्वार जिले में 14 निकायों के चुनाव होने हैं. जिसमें दो नगर निगम, तीन नगर पालिका और 9 नगर पंचायत हैं. जिनके लिए 623 बूथ बनाए गए हैं. कुल 209 सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें से 72 बूथ संवेदनशील और 69 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले को 3 सुपर जोन और 19 जोन और 49 सेक्टर में बांटा गया है. चार कंपनी पीएसी के साथ 3 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के लिए भल्ला कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई.
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार जिले में दो नगर निगम, तीन नगर पालिका और 9 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं. संपूर्ण हरिद्वार क्षेत्र को तीन सुपर जोन में डिवाइड किया गया है. इसमें एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं. चार कंपनी पीएसी और करीब 3 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है. कुल 69 बूथों को अतिसंवेदनशील में कैटेगरी में रखा गया है. 72 बूथ संवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है.
लक्सर में डीएम एसएसपी ने लिया जायजा: लक्सर में निकाय चुनाव के लिए तहसील में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का डीएम कमेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने निरीक्षण कर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की. डीएम और एसएसपी ने पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री देकर रवाना किया. डीएम कमेंद्र सिंह ने बताया कि लक्सर क्षेत्र को 19 जोन और 49 सेक्टर में बांटा गया है. जोनल सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.
उधम सिंह नगर में 17 निकायों पर चुनाव: उधम सिंह नगर के 17 निकायों में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए आज 619 पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया. उधम सिंह नगर में 2 नगर निगम, 7 नगर पालिका और 8 नगर पंचायत में चुनाव होने हैं. रुद्रपुर, नगला, गदरपुर, बाजपुर लालपुर, दिनेशपुर, गुलरभोज, केलाखेड़ा और सुल्तानपुर के लिए 263 पोलिंग पार्टियों ने बगवाड़ा मंडी से मतदान सामाग्री लेकर मतदेय स्थलों को प्रस्थान किया.
बेरीनाग नगर पालिका 7 वार्डों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना: नगरपालिका बेरीनाग और गंगोलीहाट में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक आरडी पालीवाल ने बेरीनाग और गंगोलीहाट मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं थानाध्यक्ष बेरीनाग और गंगोलीहाट पुलिस को कड़ी सुरक्षा करने के निर्देश दिए. बेरीनाग नगर पालिका के सातों वार्डों के लिए पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों में पहुंच गई है. बेरीनाग में सात वार्डों में 5309 मतदाता हैं.
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव में इन सीटों पर दिलचस्प होगा मुकाबला, बागियों ने बढ़ाई टेंशन! सीएम ने की इतनी जनसभाएं