ETV Bharat / state

ऋषिकेश में शराब पीकर होटल मालिक पर हमला कर किया घायल, तलाश में जुटी पुलिस - Rishikesh Laxman Jhula Police Station

Rishikesh Laxman Jhula Police Station ऋषिकेश में होटल में रुके कुछ युवकों ने होटल स्वामी की जमकर पिटाई कर दी. घटना में होटल स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2023, 11:00 AM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में रुके छह युवकों ने आधी रात को शराब पीकर जमकर हुड़दंग किया. रोकने पर युवकों ने होटल मालिक को लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया. घायल होटल मालिक को एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में तीन अज्ञात सहित छह नामजद हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में बीती रात हरिद्वार और गुमानीवाला ऋषिकेश के छह युवकों ने दो कमरे किराए पर लिया. आधी रात को शराब पीकर युवकों में आपस में झगड़ा हो गया. हल्ला हुआ तो होटल मालिक ने युवकों को समझने की कोशिश की. युवकों ने होटल मालिक की बात तो नहीं मानी, उल्टा लाठी डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल को उनके भाई और होटल के कर्मचारी लहूलुहान हालत में उपचार के लिए एम्स ले गए.
पढ़ें-रुद्रपुर में दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई, मारपीट के बाद चली गोली, तीन घायल

शिकायत मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पुलिस को मामले में तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात सहित छह हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.आरोपियों की पहचान वंश आदित्य और गौरव के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच और आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में रुके छह युवकों ने आधी रात को शराब पीकर जमकर हुड़दंग किया. रोकने पर युवकों ने होटल मालिक को लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया. घायल होटल मालिक को एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में तीन अज्ञात सहित छह नामजद हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में बीती रात हरिद्वार और गुमानीवाला ऋषिकेश के छह युवकों ने दो कमरे किराए पर लिया. आधी रात को शराब पीकर युवकों में आपस में झगड़ा हो गया. हल्ला हुआ तो होटल मालिक ने युवकों को समझने की कोशिश की. युवकों ने होटल मालिक की बात तो नहीं मानी, उल्टा लाठी डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल को उनके भाई और होटल के कर्मचारी लहूलुहान हालत में उपचार के लिए एम्स ले गए.
पढ़ें-रुद्रपुर में दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई, मारपीट के बाद चली गोली, तीन घायल

शिकायत मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पुलिस को मामले में तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात सहित छह हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.आरोपियों की पहचान वंश आदित्य और गौरव के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच और आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.