ETV Bharat / state

CAU ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, क्रिकेट गतिविधियों को लेकर हुई चर्चा - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सचिव महिम वर्मा

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने पर चर्चा की. साथ ही सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को लीज पर देने का भी प्रस्ताव रखा.

dehradun
CAU ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 12:29 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान ठप पड़ी क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने की कवायद में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड जुट गया है. इसी सिलसिले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की.

मुलाकात में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा के साथ ही फ्यूचर प्लान और प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सरकारी स्कूल के मैदान उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया. जिससे उन जिलों में जहां मैदान की कमी है, वहां स्कूल के मैदान का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट गतिविधियां शुरू की जा सके. यही नहीं, सीएयू के सचिव ने मुख्यमंत्री के सामने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में इंडोर एकेडमी और ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर मुख्यमंत्री ने खेल विभाग के सचिव के साथ बैठक बुलाई है. जिसमें इन सभी प्रस्तावों पर विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है.

dehradun
प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा दिए जानें पर जोर

पढ़ें- आगामी कैबिनेट में लाई जाएगी प्रदेश की नई खेल नीति, यहां जानें अहम बातें

वहीं, सीएयू सचिव ने एसोसिएशन मिलने के बाद से अबतक की प्रोग्रेस रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की. जिसमें अनुभवी चयनकर्ता, सपोर्टिंग स्टाफ व टीमों के लिए गेस्ट खिलाड़ियों का ब्यौरा दिया गया. इसके अलावा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को कैंसर वॉरियर के लिए युवा खिलाड़ी कमल कन्याल का नाम दिया है.

वीडियो एनालिस्ट कोर्स कराएगा सीएयू

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) आगामी 14 अक्टूबर से महिला वर्ग में वीडियो एनालिस्ट कोर्स करने जा रही है. बीसीसीआई के अधिकारियों के निर्देशन में यह कोर्स सम्पन्न कराया जाएगा. महिला वीडियो एनालिस्ट कोर्स उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है, इसके पीछे एसोसिएशन का मकसद है कि प्रदेश के महिलाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में रोजगार दिया जा सके. ऐसे में लोग resume@cauttarakhand.ty पर अपना बायोडाटा भेजकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता का स्नातक पास होने साथ ही क्रिकेट व कंप्यूटर की बेसिक जानकारी अनिवार्य है. आवेदन की अंतिम तिथि दस अक्टूबर है. इसके बाद के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान ठप पड़ी क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने की कवायद में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड जुट गया है. इसी सिलसिले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की.

मुलाकात में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा के साथ ही फ्यूचर प्लान और प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सरकारी स्कूल के मैदान उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया. जिससे उन जिलों में जहां मैदान की कमी है, वहां स्कूल के मैदान का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट गतिविधियां शुरू की जा सके. यही नहीं, सीएयू के सचिव ने मुख्यमंत्री के सामने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में इंडोर एकेडमी और ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर मुख्यमंत्री ने खेल विभाग के सचिव के साथ बैठक बुलाई है. जिसमें इन सभी प्रस्तावों पर विचार कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है.

dehradun
प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा दिए जानें पर जोर

पढ़ें- आगामी कैबिनेट में लाई जाएगी प्रदेश की नई खेल नीति, यहां जानें अहम बातें

वहीं, सीएयू सचिव ने एसोसिएशन मिलने के बाद से अबतक की प्रोग्रेस रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की. जिसमें अनुभवी चयनकर्ता, सपोर्टिंग स्टाफ व टीमों के लिए गेस्ट खिलाड़ियों का ब्यौरा दिया गया. इसके अलावा एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को कैंसर वॉरियर के लिए युवा खिलाड़ी कमल कन्याल का नाम दिया है.

वीडियो एनालिस्ट कोर्स कराएगा सीएयू

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) आगामी 14 अक्टूबर से महिला वर्ग में वीडियो एनालिस्ट कोर्स करने जा रही है. बीसीसीआई के अधिकारियों के निर्देशन में यह कोर्स सम्पन्न कराया जाएगा. महिला वीडियो एनालिस्ट कोर्स उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है, इसके पीछे एसोसिएशन का मकसद है कि प्रदेश के महिलाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में रोजगार दिया जा सके. ऐसे में लोग resume@cauttarakhand.ty पर अपना बायोडाटा भेजकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता का स्नातक पास होने साथ ही क्रिकेट व कंप्यूटर की बेसिक जानकारी अनिवार्य है. आवेदन की अंतिम तिथि दस अक्टूबर है. इसके बाद के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.