ETV Bharat / state

CAU की पहली वार्षिक बैठक, जांच के लिए कमेटी का गठन - cricket association of uttarakhand

रविवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की पहली वार्षिक जनरल मीटिंग की गई. जिसमें साल 2019-2020 के ऑडिट रिपोर्ट, एपॉइंटमेंट ऑडिट, रिजर्व रिपोर्ट, सेक्रेटरी रिपोर्ट के साथ ही तमाम बिंदुओं पर चर्चा किया गया.

CAU की पहली वार्षिक बैठक
CAU की पहली वार्षिक बैठक
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 10:52 PM IST

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को अगस्त 2019 में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद रविवार को पहली वार्षिक जनरल मीटिंग की गई. जिसमें साल 2019-2020 के ऑडिट रिपोर्ट, एपॉइंटमेंट ऑडिट, रिजर्व रिपोर्ट, सेक्रेटरी रिपोर्ट के साथ ही तमाम बिंदुओं पर चर्चा किया गया. इसके अतिरिक्त गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए 20 लाख की जगह 25 लाख रुपए देने पर प्रस्ताव बना है. यही नहीं, ट्रेजरार पर उठाए गए सवाल के बाद एजीएम में 3 मेंबर की कमेटी बना दी गई है, जो अब इस मामले की जांच करेगी.

रविवार को पहली बार आयोजित हुई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मीटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. क्योंकि इस मीटिंग में हंगामें की उम्मीद जताई जा रही थी. इतना ही नहीं पहले से ही एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों ने मीटिंग में शामिल होने से बहिष्कार की बात कही थी, वे अध्यक्ष और सचिव से नाखुश बताए जा रहे थे.

CAU की पहली वार्षिक बैठक

आपको बता दें कि पिछले साल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते एनुअल जनरल मीटिंग नहीं हो पाई थी लेकिन मुख्य रूप से 30 सितंबर से पहले हर साल एनुअल जनरल मीटिंग करना अनिवार्य होता है.

ये भी पढ़ें: CM तीरथ के 20 बच्चों वाले बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, जमकर साधा निशाना

वहीं, इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि आम सभा में तमाम प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही ट्रेजरार पर जो तमाम तरह के सवाल उठाए गए थे. उसे देखते हुए कमेटी का गठन किया गया है. हालांकि, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है ,तब तक ट्रेजरार की जिम्मेदारी किसी और को सौंपी गई है. इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट और डोमेस्टिक क्रिकेट स्कोर और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई, जिसमें डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशनों को फाइनेंस किया जाएगा, ताकि आगामी तो 3 सालों के भीतर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अपने आपको मजबूत कर सके.

वर्मा ने बताया कि ट्रेजरार की जांच के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसमें वीरेंद्र धीमान, राजेश और नीनू सहगल को शामिल किया गया है. जिन बिंदुओं पर जांच होनी है, उन बिंदुओं को तय कर लिया गया है. इसकी रिपोर्ट लगभग 30 दिनों के भीतर सौंप दी जाएगी. साथ ही ट्रेजरार को लेकर तमाम तरह के मामले सामने आए थे, जिसमें तय समय पर पेमेंट नहीं हो पा रही थी. इसके अतिरिक्त तमाम अन्य मामले भी शामिल है. लिहाजा, मामले की गंभीरता को देखते हुए कमेटी का गठन किया गया है.

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को अगस्त 2019 में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद रविवार को पहली वार्षिक जनरल मीटिंग की गई. जिसमें साल 2019-2020 के ऑडिट रिपोर्ट, एपॉइंटमेंट ऑडिट, रिजर्व रिपोर्ट, सेक्रेटरी रिपोर्ट के साथ ही तमाम बिंदुओं पर चर्चा किया गया. इसके अतिरिक्त गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए 20 लाख की जगह 25 लाख रुपए देने पर प्रस्ताव बना है. यही नहीं, ट्रेजरार पर उठाए गए सवाल के बाद एजीएम में 3 मेंबर की कमेटी बना दी गई है, जो अब इस मामले की जांच करेगी.

रविवार को पहली बार आयोजित हुई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मीटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. क्योंकि इस मीटिंग में हंगामें की उम्मीद जताई जा रही थी. इतना ही नहीं पहले से ही एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों ने मीटिंग में शामिल होने से बहिष्कार की बात कही थी, वे अध्यक्ष और सचिव से नाखुश बताए जा रहे थे.

CAU की पहली वार्षिक बैठक

आपको बता दें कि पिछले साल वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते एनुअल जनरल मीटिंग नहीं हो पाई थी लेकिन मुख्य रूप से 30 सितंबर से पहले हर साल एनुअल जनरल मीटिंग करना अनिवार्य होता है.

ये भी पढ़ें: CM तीरथ के 20 बच्चों वाले बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, जमकर साधा निशाना

वहीं, इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि आम सभा में तमाम प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही ट्रेजरार पर जो तमाम तरह के सवाल उठाए गए थे. उसे देखते हुए कमेटी का गठन किया गया है. हालांकि, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है ,तब तक ट्रेजरार की जिम्मेदारी किसी और को सौंपी गई है. इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट और डोमेस्टिक क्रिकेट स्कोर और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई, जिसमें डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशनों को फाइनेंस किया जाएगा, ताकि आगामी तो 3 सालों के भीतर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अपने आपको मजबूत कर सके.

वर्मा ने बताया कि ट्रेजरार की जांच के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसमें वीरेंद्र धीमान, राजेश और नीनू सहगल को शामिल किया गया है. जिन बिंदुओं पर जांच होनी है, उन बिंदुओं को तय कर लिया गया है. इसकी रिपोर्ट लगभग 30 दिनों के भीतर सौंप दी जाएगी. साथ ही ट्रेजरार को लेकर तमाम तरह के मामले सामने आए थे, जिसमें तय समय पर पेमेंट नहीं हो पा रही थी. इसके अतिरिक्त तमाम अन्य मामले भी शामिल है. लिहाजा, मामले की गंभीरता को देखते हुए कमेटी का गठन किया गया है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.