ETV Bharat / state

उत्तराखंडः कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों के माथे पर बढ़ाई शिकन

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. देहरादून के बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. लेकिन रोडवेज बस से सफर करने वाले बाहरी यात्रियों की कोरोना जांच नहीं की जा रही है.

DEHRADUN
देहरादून
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:26 PM IST

देहरादून/हरिद्रार/मसूरीः देश के साथ-साथ प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को रोकने के लिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड के बॉर्डर में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग कर रही है.

दून जिला प्रशासन आशारोड़ी बॉर्डर पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करने के बाद ही दून में प्रवेश की इजाजत दे रहा है. लेकिन रोडवेज बसों में सवार बाहरी राज्यों के लोगों को बिना कोरोना जांच के ही प्रदेश में एंट्री दी जा रही है. जिला प्रशासन रोडवेज बसों के यात्रियों का आईएसबीटी में भी कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बुधवार को मिले 1109 नए संक्रमित, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत

आईएसबीटी इंचार्ज का कहना है कि आईएसबीटी में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना टेस्ट की कोई भी व्यवस्था नहीं है. साथ ही जिला प्रशासन से कोरोना टेस्ट करने के लिए आईएसबीटी चौकी को भी कोई सामान नहीं दिया है.

वहीं जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि जो रोडवेज की बसें देहरादून आ रही हैं, उन्हें आईएसबीटी पर चेक किया जा रहा है. जिला प्रशासन उन बाहरी राज्यों से आने वाले सवारियों की टेस्टिंग कर रहे जहां कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं. राज्य सरकार की एडवाइजरी के हिसाब से जिसको सर्दी, खांसी और जुखाम जैसी शिकायत है, ऐसे लोगों की टेस्टिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की के 60 छात्र कोरोना संक्रमित, 5 हॉस्टल सील

उधर हरिद्वार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए व्यापारी, पुरोहित और संत चिंतित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर देश या राज्य में फिर से लॉकडाउन लगता है. वह स्थिति सभी के लिए बहुत कष्टकारी होगी. हरिद्वार की जनता का कहना है कि कोरोना को लेकर लोग अभी भी जागरुक नहीं हैं. सरकार को देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगी कोरोना वैक्सीन की 5 लाख अतिरिक्त डोज

वहीं मसूरी में होटल एसोसिएशन ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर चिंता जाहिर की है. एसोसिएशन का कहना है कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है, यहां की आर्थिकी पर्यटन पर आधारित है. अगर कोरोना बढ़ने से पर्यटन प्रभावित होता है तो सब कुछ चौपट हो जाएगा. इस पर गहन मंथन करने की आवश्यकता है.

देहरादून/हरिद्रार/मसूरीः देश के साथ-साथ प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को रोकने के लिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड के बॉर्डर में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग कर रही है.

दून जिला प्रशासन आशारोड़ी बॉर्डर पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट करने के बाद ही दून में प्रवेश की इजाजत दे रहा है. लेकिन रोडवेज बसों में सवार बाहरी राज्यों के लोगों को बिना कोरोना जांच के ही प्रदेश में एंट्री दी जा रही है. जिला प्रशासन रोडवेज बसों के यात्रियों का आईएसबीटी में भी कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बुधवार को मिले 1109 नए संक्रमित, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत

आईएसबीटी इंचार्ज का कहना है कि आईएसबीटी में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना टेस्ट की कोई भी व्यवस्था नहीं है. साथ ही जिला प्रशासन से कोरोना टेस्ट करने के लिए आईएसबीटी चौकी को भी कोई सामान नहीं दिया है.

वहीं जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि जो रोडवेज की बसें देहरादून आ रही हैं, उन्हें आईएसबीटी पर चेक किया जा रहा है. जिला प्रशासन उन बाहरी राज्यों से आने वाले सवारियों की टेस्टिंग कर रहे जहां कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं. राज्य सरकार की एडवाइजरी के हिसाब से जिसको सर्दी, खांसी और जुखाम जैसी शिकायत है, ऐसे लोगों की टेस्टिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की के 60 छात्र कोरोना संक्रमित, 5 हॉस्टल सील

उधर हरिद्वार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए व्यापारी, पुरोहित और संत चिंतित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर देश या राज्य में फिर से लॉकडाउन लगता है. वह स्थिति सभी के लिए बहुत कष्टकारी होगी. हरिद्वार की जनता का कहना है कि कोरोना को लेकर लोग अभी भी जागरुक नहीं हैं. सरकार को देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से मांगी कोरोना वैक्सीन की 5 लाख अतिरिक्त डोज

वहीं मसूरी में होटल एसोसिएशन ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर चिंता जाहिर की है. एसोसिएशन का कहना है कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है, यहां की आर्थिकी पर्यटन पर आधारित है. अगर कोरोना बढ़ने से पर्यटन प्रभावित होता है तो सब कुछ चौपट हो जाएगा. इस पर गहन मंथन करने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.