ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव वोटिंग के रंग, VIDEO में देखिए छोटी सरकार के लिए किन दिग्गजों ने किया मतदान - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से लोग वोटिंग करने पहुंच रहे हैं. बीजेपी कांग्रेस मेयर प्रत्याशियों ने भी मतदान किया.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
निकाय चुनाव वोटिंग (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 1:39 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 2:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. सुबह से ही मतदाता कतारों में लगकर वोट देने पहुंच रहे हैं. वहीं नेता भी पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने किया मतदान: कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां उन्होंने लोगों के साथ लाइन में लगकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार किया. उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूड़ी ने वार्ड नंबर 27, जीवनंदपुर स्थित बूथ संख्या 73, कक्ष संख्या 3 में पहुंचकर मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक का मतदान करना बेहद जरूरी है. ऋतु खंडूड़ी ने अन्य लोगों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने का आह्वान किया.

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने किया मतदान (SOURCE: ETV BHARAT)

देहरादून में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया मतदान: देहरादून में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मोकमपुर IIP बूथ पर अपना मतदान किया. वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का मतदान बीजेपी के पक्ष में होने जा रहा है. देहरादून नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल अपने परिवार के साथ केंद्रीय विद्यालय मोहकमपुर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सौरभ थपलियाल ने लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.

देहरादून में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया मतदान: (SOURCE: ETV BHARAT)

देहरादून मेयर पद के कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने किया मतदान: देहरादून मेयर पद के कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने भी अपने मत का प्रयोग किया. ईटीवी से बातचीत में देहरादून मेयर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि सुबह से ही उनके पास तमाम जगहों से कॉल आ रही हैं जिससे ये पता चल रहा है कि लोगों में काफी उत्साह है.

देहरादून मेयर पद के कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने किया मतदान (SOURCE: ETV BHARAT)

हरिद्वार से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने किया मतदान: धर्मनगरी हरिद्वार से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने अपने पुत्र रवि जैसल के साथ मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर अपने पोलिंग बूथ पर सपरिवार जाकर मतदान किया है. आप सभी से भी विनम्र निवेदन है कि हरिद्वार नगर निगम के संपूर्ण विकास में भागीदार बनने के लिए अपने बहुमूल्य मत का इस्तेमाल जरूर करें.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
हरिद्वार से बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल बेटे के साथ मतदान करने पहुंचीं. (SOURCE: ETV BHARAT)

रुद्रपुर नगर निगम मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा ने डाला वोट: रुद्रपुर में बीजपी के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने मतदान कर दिया है. विकास अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और दोनों ने निकाय चुनाव में अपना वोट डाला. रुद्रपुर नगर निगम में विकास शर्मा का मुकाबला कांग्रेस के मोहन खेड़ा से है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
रुद्रपुर नगर निगम मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा ने डाला वोट (SOURCE: ETV BHARAT)

काशीपुर में बीजेपी-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने मतदान किया: काशीपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी संदीप सहगल भी वोट करने पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली ने मोहल्ला टांडा स्थित मतदान केंद्र में अपनी पत्नी उर्वशी संग मतदान किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने अपनी पत्नी मीनू सहगल के साथ काशीपुर बार एसोसिएशन में मतदान करने पहुंचे.

काशीपुर में बीजेपी-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने मतदान किया (SOURCE: ETV BHARAT)

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने सभी मतदाताओं से अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह आपका अधिकार है और कर्तव्य भी है. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता ने ही चुनाव मैदान में उतारा है और वोट भी जनता ने ही डालना है और जितवाना भी जनता ने ही है. वहीं काशीपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप सहगल ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मीडिया से कहा कि आज शहर की सरकार बनाने के लिए मतदान किया जा रहा है. काशीपुर की जनता में परिवर्तन की बयार बह रही है. सभी लोग भयमुक्त शासन चाहते हैं. परिवर्तन की इस बयार में पूरा काशीपुर बह रहा है. पूरा काशीपुर हर्षोल्लास के साथ लोकतंत्र के इस त्यौहार को मना रहा है, उन्होंने कहा कि 25 तारीख के बाद का जो सूर्य उदय होगा वह बहुत उजला और साफ सुथरा होगा जिसमें सभी लोग नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे.

हरिद्वार में आचार्य बालकृष्ण ने भी किया मतदान: लोकतंत्र के महापर्व पर आज पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी अपना मत का उपयोग किया आचार्य बालकृष्ण बूथ नंबर 26 कनखल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर घर से निकलकर मतदान अवश्य करें. वही अपने साथी योग गुरु रामदेव के साथ ना आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर साल स्वामी रामदेव भी मेरे साथ मतदान करने आया करते थे, परंतु इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और वह भी अनुष्ठान में लगे हुए हैं इसलिए वह नहीं आए है.

हरिद्वार में आचार्य बालकृष्ण ने भी किया मतदान: (SOURCE: ETV BHARAT)

हरिद्वार एसएसपी ने किया मतदान: हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया. एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने कहा कि मैं हरिद्वार की तमाम जनता से अपील करना चाहूंगा कि वह ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान करें और अपने मत का उपयोग करें.

हरिद्वार एसएसपी ने किया मतदान (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं काशीपुर नगर निगम की प्रेक्षक ने काशीपुर पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया: राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा काशीपुर नगर निगम तथा सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत में प्रेक्षक के तौर पर तैनात रीना जोशी ने सुल्तानपुर पट्टी और काशीपुर क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया. प्रेक्षक रीना जोशी ने कहा आज मतदान के दिन काशीपुर नगर निगम और सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है और लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं की काफी लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है और जो मतदानकर्मी मतदान करवा रहे हैं वह भी पूरी तरह से सजग और सतर्क हैं. कहीं से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने मतदाताओं से बिना किसी भय के घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लिस्ट में नहीं मिल रहा हरीश रावत का नाम, जानें हर अपडेट

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा फैसला

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. सुबह से ही मतदाता कतारों में लगकर वोट देने पहुंच रहे हैं. वहीं नेता भी पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने किया मतदान: कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां उन्होंने लोगों के साथ लाइन में लगकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार किया. उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूड़ी ने वार्ड नंबर 27, जीवनंदपुर स्थित बूथ संख्या 73, कक्ष संख्या 3 में पहुंचकर मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक का मतदान करना बेहद जरूरी है. ऋतु खंडूड़ी ने अन्य लोगों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने का आह्वान किया.

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने किया मतदान (SOURCE: ETV BHARAT)

देहरादून में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया मतदान: देहरादून में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मोकमपुर IIP बूथ पर अपना मतदान किया. वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का मतदान बीजेपी के पक्ष में होने जा रहा है. देहरादून नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल अपने परिवार के साथ केंद्रीय विद्यालय मोहकमपुर वोट डालने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सौरभ थपलियाल ने लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.

देहरादून में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया मतदान: (SOURCE: ETV BHARAT)

देहरादून मेयर पद के कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने किया मतदान: देहरादून मेयर पद के कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने भी अपने मत का प्रयोग किया. ईटीवी से बातचीत में देहरादून मेयर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि सुबह से ही उनके पास तमाम जगहों से कॉल आ रही हैं जिससे ये पता चल रहा है कि लोगों में काफी उत्साह है.

देहरादून मेयर पद के कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल ने किया मतदान (SOURCE: ETV BHARAT)

हरिद्वार से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने किया मतदान: धर्मनगरी हरिद्वार से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने अपने पुत्र रवि जैसल के साथ मतदान स्थल पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर अपने पोलिंग बूथ पर सपरिवार जाकर मतदान किया है. आप सभी से भी विनम्र निवेदन है कि हरिद्वार नगर निगम के संपूर्ण विकास में भागीदार बनने के लिए अपने बहुमूल्य मत का इस्तेमाल जरूर करें.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
हरिद्वार से बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल बेटे के साथ मतदान करने पहुंचीं. (SOURCE: ETV BHARAT)

रुद्रपुर नगर निगम मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा ने डाला वोट: रुद्रपुर में बीजपी के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने मतदान कर दिया है. विकास अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे और दोनों ने निकाय चुनाव में अपना वोट डाला. रुद्रपुर नगर निगम में विकास शर्मा का मुकाबला कांग्रेस के मोहन खेड़ा से है.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
रुद्रपुर नगर निगम मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा ने डाला वोट (SOURCE: ETV BHARAT)

काशीपुर में बीजेपी-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने मतदान किया: काशीपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी संदीप सहगल भी वोट करने पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक बाली ने मोहल्ला टांडा स्थित मतदान केंद्र में अपनी पत्नी उर्वशी संग मतदान किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने अपनी पत्नी मीनू सहगल के साथ काशीपुर बार एसोसिएशन में मतदान करने पहुंचे.

काशीपुर में बीजेपी-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने मतदान किया (SOURCE: ETV BHARAT)

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने सभी मतदाताओं से अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह आपका अधिकार है और कर्तव्य भी है. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता ने ही चुनाव मैदान में उतारा है और वोट भी जनता ने ही डालना है और जितवाना भी जनता ने ही है. वहीं काशीपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप सहगल ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मीडिया से कहा कि आज शहर की सरकार बनाने के लिए मतदान किया जा रहा है. काशीपुर की जनता में परिवर्तन की बयार बह रही है. सभी लोग भयमुक्त शासन चाहते हैं. परिवर्तन की इस बयार में पूरा काशीपुर बह रहा है. पूरा काशीपुर हर्षोल्लास के साथ लोकतंत्र के इस त्यौहार को मना रहा है, उन्होंने कहा कि 25 तारीख के बाद का जो सूर्य उदय होगा वह बहुत उजला और साफ सुथरा होगा जिसमें सभी लोग नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे.

हरिद्वार में आचार्य बालकृष्ण ने भी किया मतदान: लोकतंत्र के महापर्व पर आज पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी अपना मत का उपयोग किया आचार्य बालकृष्ण बूथ नंबर 26 कनखल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर घर से निकलकर मतदान अवश्य करें. वही अपने साथी योग गुरु रामदेव के साथ ना आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर साल स्वामी रामदेव भी मेरे साथ मतदान करने आया करते थे, परंतु इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और वह भी अनुष्ठान में लगे हुए हैं इसलिए वह नहीं आए है.

हरिद्वार में आचार्य बालकृष्ण ने भी किया मतदान: (SOURCE: ETV BHARAT)

हरिद्वार एसएसपी ने किया मतदान: हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया. एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने कहा कि मैं हरिद्वार की तमाम जनता से अपील करना चाहूंगा कि वह ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान करें और अपने मत का उपयोग करें.

हरिद्वार एसएसपी ने किया मतदान (SOURCE: ETV BHARAT)

वहीं काशीपुर नगर निगम की प्रेक्षक ने काशीपुर पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया: राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा काशीपुर नगर निगम तथा सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत में प्रेक्षक के तौर पर तैनात रीना जोशी ने सुल्तानपुर पट्टी और काशीपुर क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया. प्रेक्षक रीना जोशी ने कहा आज मतदान के दिन काशीपुर नगर निगम और सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है और लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं की काफी लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है और जो मतदानकर्मी मतदान करवा रहे हैं वह भी पूरी तरह से सजग और सतर्क हैं. कहीं से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने मतदाताओं से बिना किसी भय के घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लिस्ट में नहीं मिल रहा हरीश रावत का नाम, जानें हर अपडेट

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का हो रहा फैसला

Last Updated : Jan 23, 2025, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.