देहरादून: गैरसैंण में जारी बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दल के उप नेता करन माहरा ने अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन में हुई धांधली के आरोपों की जांच का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. जिसका खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सभी आरोपों की बिंदुवार जांच की जाने की बात कही.
बता दें कि खेल मंत्री अरविंद पांडे की ओर से यह ऐलान किया गया कि पूरे मामले की जांच सचिव स्तरीय कमेटी से कराई जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. विपक्ष का आरोप है कि अंडर-19 टीम में कई अपात्र खिलाड़ियों का चयन किया गया.
अंडर-19 टीम चयन में धांधली का मामला
दरअसल, पहले प्रदेश भर से 84 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, इसके बाद 18 लोगों के नाम गुपचुप तरीके से जोड़ दिए गए. इस तरह इन 102 लोगों को फिटनेस मेडिकल टेस्ट के लिए दून बुलाया गया. वहीं, आधी-अधूरी जांच के बाद 60 खिलाड़ियों का कैंप के लिए चयन कर लिया गया.
करण मेहरा ने कहा कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद पर कार्यरत व्यक्ति पात्रता पूरी नहीं करते, लेकिन तीन बार से सचिव पद पर कैसे हैं? राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ बॉलर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली प्रसिद्ध खिलाड़ी निशा मिश्रा को कम आयु होने का तर्क देते हुए हटा दिया गया. बाद में यह मामला हाईलाइट होने पर निशा को इंटरव्यू के लिए बुलाया, लेकिन पूर्वाग्रहों के कारण सेलेक्ट नहीं किया गया.