ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, फूंका सरकार का पुतला - उत्तराखंड कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी का बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं ने बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए प्रदर्शन किया.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:39 PM IST

देहरादून: साल 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में मसूरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों महिलाओं ने को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सैकड़ों महिलाओं को कांग्रेस में शामिल किया.

Dehradun Latest News
कांग्रेस का सदस्यता अभियान

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज आम जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. तो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बेरोजगारी में प्रदेश सरकार ने देश में प्रथम स्थान पाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार जनता से झूठे वादे करके जनता को बरगला रही है लेकिन अब जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है और भाजपा को 2022 में सबक सिखाने जा रही है.

पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से म‍िले उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता, कई मुद्दों पर हुई अहम चर्चा

महंगाई को लेकर बजाई थाली

उधर, कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं ने महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में सहारनपुर चौक पर थाली बजाते हुए बढ़ती महंगाई का विरोध किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया. कमलेश रमन का कहना है कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आयी है, तब से महंगाई अपना चरम सीमा पर पहुंच गई है. लेकिन सरकार बढ़ती महंगाई पर चुप्पी साधे हुए हैं. बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है, गरीब आदमी की पहुंच से दालें और सब्जियां दूर होती जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.