ETV Bharat / state

CM ने स्मार्ट वेल्डिंग लैब का किया शुभारंभ, बोले- एजुकेशन में क्वॉलिटी बढ़ाने की जरूरत - सीएम ने शिक्षा क्षेत्र में क्वॉलिटी बढ़ाने पर जोर दिया

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार के जगजीतपुर आईटीआई में स्मार्ट वेल्डिंग लैब का ई-लोकार्पण किया है. इस दौरान सीएम ने शिक्षा क्षेत्र में क्वॉलिटी बढ़ाने पर जोर दिया है.

CM Trivendra Singh Rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 6:24 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय से हरिद्वार के जगजीतपुर आईटीआई में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित स्मार्ट वेल्डिंग लैब का ई-लोकार्पण किया है. इस दौरान छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जगजीतपुर आईटीआई के आधुनिकीकरण से राज्य में अच्छी शुरुआत हुई है. हालांकि क्वॉटिंटी की जगह क्वॉलिटी एजुकेशन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. जगजीतपुर आईटीआई के आधुनिकीकरण से जो छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण लेंगे. उन्हें रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे.

CM Trivendra Singh Rawat
CM ने स्मार्ट वेल्डिंग लैब का किया शुभारंभ.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग ने जिन आईटीआई के आधुनिकीरण की योजना बनाई है. उसका कार्य जल्द किया जाए. यह समय कार्य के लिए उपयुक्त है. सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए आईटीआई में आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल होना चाहिए. ताकि युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मौका मिल सके. साथ ही युवाओं के कौशल विकास के लिए सरकार, इंडस्ट्री एवं प्रशिक्षण संस्थान आपसी सहयोग से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: हरक ने हरदा को बताया पिटा हुआ मोहरा, कहा- कुछ भूलों की नहीं होती भरपाई

वहीं, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 25 आईटीआई को हाईटेक किया जा रहा है. राज्य सरकार का प्रयास है कि युवाओं के हाथ में हुनर हो. इसके लिए प्रधानमंत्री स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रशिक्षण संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

हरक सिंह रावत ने कहा कि आईटीआई एक ऐसा क्षेत्र है. जहां युवाओं का कौशल विकास अच्छे तरीके से हो तो रोजगार एवं स्वरोजगार की बहुत संभावनाएं मिलती हैं. उन्होंने कहा कि जगजीतपुर हरिद्वार में आईटीआई का जो आधुनिकीकरण किया गया है, यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय से हरिद्वार के जगजीतपुर आईटीआई में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित स्मार्ट वेल्डिंग लैब का ई-लोकार्पण किया है. इस दौरान छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जगजीतपुर आईटीआई के आधुनिकीकरण से राज्य में अच्छी शुरुआत हुई है. हालांकि क्वॉटिंटी की जगह क्वॉलिटी एजुकेशन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. जगजीतपुर आईटीआई के आधुनिकीकरण से जो छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण लेंगे. उन्हें रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे.

CM Trivendra Singh Rawat
CM ने स्मार्ट वेल्डिंग लैब का किया शुभारंभ.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग ने जिन आईटीआई के आधुनिकीरण की योजना बनाई है. उसका कार्य जल्द किया जाए. यह समय कार्य के लिए उपयुक्त है. सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए आईटीआई में आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल होना चाहिए. ताकि युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मौका मिल सके. साथ ही युवाओं के कौशल विकास के लिए सरकार, इंडस्ट्री एवं प्रशिक्षण संस्थान आपसी सहयोग से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: हरक ने हरदा को बताया पिटा हुआ मोहरा, कहा- कुछ भूलों की नहीं होती भरपाई

वहीं, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 25 आईटीआई को हाईटेक किया जा रहा है. राज्य सरकार का प्रयास है कि युवाओं के हाथ में हुनर हो. इसके लिए प्रधानमंत्री स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रशिक्षण संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

हरक सिंह रावत ने कहा कि आईटीआई एक ऐसा क्षेत्र है. जहां युवाओं का कौशल विकास अच्छे तरीके से हो तो रोजगार एवं स्वरोजगार की बहुत संभावनाएं मिलती हैं. उन्होंने कहा कि जगजीतपुर हरिद्वार में आईटीआई का जो आधुनिकीकरण किया गया है, यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.