ETV Bharat / state

CM ने किया इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के ट्रायल रन का शुभारंभ - आईवीआरएस का ट्रायल रन

कोविड-19 के चलते आइसोलेट किए गए लोगों की मॉनिटरिंग के लिए अब एक नई तकनीक सिस्टम की मदद ली जाएगी. सिस्टम द्वारा पूछे गए सवालों की प्रतिक्रिया के अनुसार भी समस्याएं और जानकारियां सिस्टम में दर्ज हो जाएंगी. इस प्रणाली के माध्यम से लक्षण, टेस्टिंग और फॉलोअप से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं.

IVRS trial run in uttarakhand
इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के ट्रायल रन
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:36 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में जनपद हरिद्वार के लिए कोविड-19 के कारण आईसोलेट में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग हेतु इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के ट्रायल रन का शुभारम्भ किया. इस आईवीआरएस प्रणाली से कोविड-19 के कारण आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

कोविड-19 के चलते आइसोलेट किए गए लोगों की मॉनिटरिंग के लिए अब एक नई तकनीक सिस्टम की मदद ली जाएगी. सिस्टम द्वारा पूछे गए सवालों की प्रतिक्रिया के अनुसार भी समस्याएं और जानकारियां सिस्टम में दर्ज हो जाएंगी. इस प्रणाली के माध्यम से लक्षण, टेस्टिंग और फॉलोअप से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. उनके उत्तरों के अनुसार सभी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को सूचित कर तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.

पढ़ें- अब आपको आत्मनिर्भर भी बनाएगा मनरेगा, स्वरोजगार के लिए भी मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री ने आइसोलेशन में रह रहे एक व्यक्ति से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से संक्रमित व्यक्ति की मॉनिटरिंग करना तो आवश्यक है, लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाए कि संबंधित के अनुसार सुविधाजनक समय पर सम्पर्क किया जाए. फीडबैक लेने के दौरान आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को कम से कम परेशानी हो.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से कहा कि मंदिरों में प्रयोग होने के बाद फूलों की अत्यधिक बर्बादी होती है. इसके लिए एक सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए कि यह फूल उसके बाद भी प्रयोग हो सके. इनका प्रयोग धूप व अगरबत्ती बनाने में किया जा सकता है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष चंडीघाट में साउंड एंड लाइट शो का भी प्रस्तुतीकरण किया गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से कोरोना वॉरियर्स के लिए समर्पित वीडियो सॉन्ग 'कोटि-कोटि नमन' को भी लॉन्च किया गया. उन्होंने कहा कि हम सब जान रहे हैं कि कोरोना से लड़ने में हमारे कोरोना वॉरियर्स ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह सारा जोखिम आपके लिए, मेरे लिए, हमारे लिए उठा रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स के लिए समर्पित यह गाना उनका हौसला बढ़ाने में सहायक होगा.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में जनपद हरिद्वार के लिए कोविड-19 के कारण आईसोलेट में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग हेतु इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) के ट्रायल रन का शुभारम्भ किया. इस आईवीआरएस प्रणाली से कोविड-19 के कारण आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

कोविड-19 के चलते आइसोलेट किए गए लोगों की मॉनिटरिंग के लिए अब एक नई तकनीक सिस्टम की मदद ली जाएगी. सिस्टम द्वारा पूछे गए सवालों की प्रतिक्रिया के अनुसार भी समस्याएं और जानकारियां सिस्टम में दर्ज हो जाएंगी. इस प्रणाली के माध्यम से लक्षण, टेस्टिंग और फॉलोअप से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. उनके उत्तरों के अनुसार सभी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को सूचित कर तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.

पढ़ें- अब आपको आत्मनिर्भर भी बनाएगा मनरेगा, स्वरोजगार के लिए भी मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री ने आइसोलेशन में रह रहे एक व्यक्ति से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से संक्रमित व्यक्ति की मॉनिटरिंग करना तो आवश्यक है, लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाए कि संबंधित के अनुसार सुविधाजनक समय पर सम्पर्क किया जाए. फीडबैक लेने के दौरान आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को कम से कम परेशानी हो.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार से कहा कि मंदिरों में प्रयोग होने के बाद फूलों की अत्यधिक बर्बादी होती है. इसके लिए एक सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए कि यह फूल उसके बाद भी प्रयोग हो सके. इनका प्रयोग धूप व अगरबत्ती बनाने में किया जा सकता है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष चंडीघाट में साउंड एंड लाइट शो का भी प्रस्तुतीकरण किया गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन हरिद्वार की ओर से कोरोना वॉरियर्स के लिए समर्पित वीडियो सॉन्ग 'कोटि-कोटि नमन' को भी लॉन्च किया गया. उन्होंने कहा कि हम सब जान रहे हैं कि कोरोना से लड़ने में हमारे कोरोना वॉरियर्स ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह सारा जोखिम आपके लिए, मेरे लिए, हमारे लिए उठा रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स के लिए समर्पित यह गाना उनका हौसला बढ़ाने में सहायक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.