देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों की शिकायतें लगातार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तक पहुंची थी. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए खुद को जनप्रतिनिधि न समझते हुए सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने को कहा है. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जिस तरह जामवंत ने हनुमान को उनकी ताकत याद दिलाई थी, उसी तरह अधिकारियों को भी याद दिलाना पड़ता है कि उनके कर्तव्य क्या हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून के आसमान में 4 फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान
वहीं, इससे पहले भी मुख्य सचिव कार्यालय से सभी अधिकारियों के लिए एक आदेश जारी हो चुका है. जिसमें क्षेत्रीय विधायक और सांसदों का सम्मान करने का स्पष्ट आदेश दिए गए हैं. मुख्य सचिव कार्यालय से जारी हुए पत्र में नौकरशाहों और प्रशासनिक अधिकारियों को विधायकों और सांसदों के साथ प्रोटोकॉल के तहत बर्ताव करने और आचरण का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि अधिकारियों को यह ध्यान देना होगा कि वह जनप्रतिनिधि नहीं है, इसलिए जनप्रतिनिधियों को उनका सम्मान मिलना चाहिए.