देहरादून: लॉकडाउन के कारण बंद हवाई उड़ानों को अब दोबारा शुरू करने के आदेश के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी तैयार है. 25 मई से देश के तमाम महानगरों से हवाई उड़ान शुरू हो रही है. वहीं, केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने एयरपोर्ट के निदेशक से उड़ानों संबंधित, जानकारी लेकर तमाम व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए है. इसके साथ जल्द ही नागरिक उड्डयन सचिव जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे.
पढ़ें: लॉकडाउन के कारण केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक, हजारों के सामने गहराया रोटी का संकट
नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अनुमति दी है कि 25 मई से डोमेस्टिक हवाई सेवा प्रारंभ हो जाएगी. इस सिलसिले में केंद्र सरकार के ज्वाइंट सेक्रेट्री की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें मुख्य रूप से टिकट बुक करने की सुविधा, एयरपोर्ट में किस तरह से एंट्री दिए जाएगी, यात्रियों को सुरक्षा किस तरह दी जानी है आदि बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गयी है.