देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि विकास योजना के तहत राज्य वित्तीय सहायता प्रदान की गई है. सीएम धामी के अनुसार उत्तराखंड को कृषि विकास के लिए लगभग 23.28 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसके साथ ही PMGSY के अंतर्गत वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में भी उत्तराखंड के लिए 34.66 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.
डॉ मंडाविया ने किया एम्स का दौरा: उधर दो दिन के उत्तराखंड के दौरे पर रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को हर तरह से जांचा और परखा है. शुक्वार रात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया एम्स ऋषिकेश पहुंचे. एम्स में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से मुलाकात की. मरीजों से एम्स में मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्रों से भी बातचीत की. छात्रों से बातचीत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स ऋषिकेश के कर्मचारियों और फैकल्टी से भी बातचीत की.
ये भी पढ़ें: मंडाविया ने हेल्थ से जुड़ी ₹182 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के गिनाए फायदे, कहा- टीबी मुक्त पहला राज्य बने उत्तराखंड
दो दिन के उत्तराखंड के दौरे पर रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री: गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया गुरुवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर थे. शुक्रवार को उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के साथ दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के नए ब्लॉक का शिलान्यास किया था. इसके साथ ही डॉक्टर मंडाविया ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में CCB (Critical Care Block) का उद्घाटन भी किया था. रुद्रप्रयाग जिले और नैनीताल जिले में भी इस सुविधा का उद्घाटन किया गया था. मंडाविया खराब मौसम के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इन कार्यक्रमों में जुड़े थे. बता दें कि ये चारों परियोजनाएं 182 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी.
(ANI इनपुट)