देहरादून: राजधानी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने व्यक्तिगत और व्यापारिक हितों के लिए एसएसपी की फोटो सोशल मीडिया से निकालकर एडिट की. इसके बाद एसएसपी भ्रामक विज्ञापन राष्ट्रीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित करवाया. जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले पर संज्ञान लिया. एसएसपी के निर्देश पर पीआरओ शाखा के उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर एक दैनिक अखबार में अमित कुमार प्रव्या डेवलपर्स ने पीएम मोदी को जन्मदिन को बधाई दी. उसने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह के फोटो का इस्तेमाल कर एक विज्ञापन प्रकाशित करवाया. इसके बाद एसएसपी ने अखबार में भ्रामक प्रचार करना, अपने व्यक्तिगत व्यापारिक हित के लिए सरकारी अधिकारी की फोटो और गलत पद लिखकर पुलिस की छवि धूमिल करने पर कानूनी कार्रवाई के लिए थाने को निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें: फर्जी आईडी से किया लोन का 'खेल', बैंकों को लगाया चूना, दून में पकड़ा गया 'नटवरलाल'
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया समाचार पत्रों में भ्रामक विज्ञापन छापने का पीआरओ शाखा(एसएसपी कार्यालय) द्वारा संज्ञान लेने के बाद प्रव्या डेवलपर्स के प्रोपराइटर अमित के खिलाफ उपनिरीक्षक हेमंत खंडूरी,पीआरओ शाखा (एसएसपी कार्यालय) द्वारा तहरीर देने के बाद प्रोपराइटर प्रव्या डेवलपर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की पिटाई, फिर झोंकी फायर, पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा