ETV Bharat / state

मसूरी: कार खाई में गिरने से 21 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, युवती घायल

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 1:36 PM IST

मसूरी में मसूरी हाथीपांव रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दिल्ली निवासी एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दिल्ली निवासी एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

Mussoorie accident
मसूरी एक्सीडेंट

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में हाथी पांव बासाघाट के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पुलिस को सुबह मिली.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दुर्घटना में दिल्ली के रिठाला निवासी 21 साल के यश राणा पुत्र गजेंद्र सिंह राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिल्ली की ही निवासी 23 साल की वंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई.

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घटना उस वक्त की है जब दिल्ली निवासी यश राणा अपनी दोस्त वंशिका के साथ मसूरी से देहरादून लौट रहे थे. हाथी पांव बासाघाट के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स फायर सर्विस 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल वंशिका को खाई से निकालकर देहरादून अस्पताल भेजा गया.

पढ़ें- मसूरी: बर्फबारी के कारण जाम में फंसी प्रसव पीड़िता, लोगों ने इस तरह पहुंचाया अस्पताल

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि मृतक और उसकी दोस्त मसूरी घूमने के लिए आए थे.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में हाथी पांव बासाघाट के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पुलिस को सुबह मिली.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दुर्घटना में दिल्ली के रिठाला निवासी 21 साल के यश राणा पुत्र गजेंद्र सिंह राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिल्ली की ही निवासी 23 साल की वंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई.

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घटना उस वक्त की है जब दिल्ली निवासी यश राणा अपनी दोस्त वंशिका के साथ मसूरी से देहरादून लौट रहे थे. हाथी पांव बासाघाट के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स फायर सर्विस 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल वंशिका को खाई से निकालकर देहरादून अस्पताल भेजा गया.

पढ़ें- मसूरी: बर्फबारी के कारण जाम में फंसी प्रसव पीड़िता, लोगों ने इस तरह पहुंचाया अस्पताल

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि मृतक और उसकी दोस्त मसूरी घूमने के लिए आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.