देहरादून: लॉकडाउन के दौरान देहरादून की सहस्त्रधारा रोड स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला सामने आया है. स्कूल वार्डन पर शारीरिक शोषण करने व मारपीट करने का आरोप लगा है. शनिवार को छात्र की मां ने नोएडा से देहरादून आकर रायपुर थाने में मामले की तहरीर दी. फिलहाल पुलिस ने स्कूल वार्डन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित छात्र मूलरूप से नोएडा का रहने वाला है, जो लॉकडाउन के कारण अपने घर वापस नहीं जा सका था.
देहरादून एसएसपी और डीएम को ट्विटर पर दी घटना की सूचना
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद 2 दिन पहले ही पीड़ित छात्र की मां ने देहरादून एसएसपी और डीएम सहित स्कूल संबंधित प्रबंधन को ट्वीटर पर मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. शनिवार को पीड़ित छात्र की मां नोएडा से देहरादून पहुंची. जिसके बाद रायपुर थाने में स्कूल वार्डन के खिलाफ तहरीर दी गई.
शराब पीकर स्कूल वार्डन बार-बार करता था सेक्सुअल हैरेसमेंट: पीड़ित पक्ष
जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र कक्षा 5 का छात्र है. परिजनों के अनुसार पिछले ढाई महीने से नोएडा रेड जोन इलाके में है, जिसके कारण वे देहरादून नहीं आ पाये. लॉकडाउन के पहले दिन से छात्र स्कूल के वार्डन के देखरेख में रहता था. आरोप है कि वार्डन ने इस दौरान पीड़ित छात्र के साथ लगातार शारीरिक शोषण और मारपीट की.
4 साल पहले भी इस तरह की शर्मनाक घटना आयी थी सामने: पीड़ित छात्र की मां
वहीं, पीड़ित छात्र की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 4 साल पहले भी उनके मासूम बच्चे के साथ स्कूल के सीनियर छात्र ने इसी तरह की हरकत की थी. उस वक्त भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर स्कूल डायरेक्टर ने आरोपी छात्र को स्कूल से रिस्टिकेट किया था. मगर अब दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार फिर से स्कूल में इस तरह का मामला सामने आया है.
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित छात्र की मां का आरोप है कि लाखों रुपए फीस वसूलने के बावजूद बोर्डिंग स्कूल के कर्मचारी द्वारा इस तरह की घटना शर्मनाक है. ऐसे में तत्काल ही वार्डन की गिरफ्तारी करने के साथ ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई जारी: जांच अधिकारी
उधर, इस मामले में रायपुर थाना जांच अधिकारी का कहना है कि प्रथमदृष्टया में लगाए गए आरोप जांच पड़ताल में सही पाए गए हैं. इसी के चलते वार्डन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. शिकायत पत्र के मुताबिक यह भी बात सामने आई है कि 3 महीने से लॉकडाउन के दौरान स्कूल वार्डन और कुक द्वारा शराब पीकर छात्र के साथ इस तरह की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया.